सीपीएम कार्यालय पर तृणमूल का कब्जा

आद्रा. चुनावी िरजल्ट के बाद राज्य में विपक्षियों के पार्टी कार्यालयों पर दखल का िसलसिला जारी है. सोमवार को पुरुलिया जिले के बड़ाबाजार थाने से 50 मीटर की दूरी पर माकपा के लोकल पार्टी कार्यालय में तृणमूल ने ताला जड़ िदया. सैकड़ों के तादाद में तृणमूल नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तृणमूल महिला नेत्री सह पुरुलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 11:45 PM
आद्रा. चुनावी िरजल्ट के बाद राज्य में विपक्षियों के पार्टी कार्यालयों पर दखल का िसलसिला जारी है. सोमवार को पुरुलिया जिले के बड़ाबाजार थाने से 50 मीटर की दूरी पर माकपा के लोकल पार्टी कार्यालय में तृणमूल ने ताला जड़ िदया.
सैकड़ों के तादाद में तृणमूल नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तृणमूल महिला नेत्री सह पुरुलिया जिला परिषद की सदस्य सुनीता िसंह मल्लों एवं बड़ाबाजार प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष चंदन सिंह मल्लो की उपस्थिति में माकपा पार्टी कार्यालय पर कब्जा कर िलया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेिकन कार्यालय में ताला जड़ा देख वापस लौट गई. जिला माकपा सचिव मनिंद्र गोप ने कहा कि रविवार की रात ही तृणमूल के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ाबाजार लोकल पार्टी कार्यालय पर कब्जा जमा लिया. स्थानीय थाने के अलावा जिला पुलिस अध्यक्ष को जानकारी भी दी गई. लेिकन पुिलस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
राजनीतिक तरीके से इसका प्रतिवाद कर पार्टी कार्यालय को पुन: कब्जे में िलया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस नेता सुनिता िसंह मल्लो ने कहा कि वर्षों से माकपा ने स्थानीय व्यापारी के घर पर कब्जा जमाकर उसे पार्टी कार्यालय बना रखा था. हमने जमीन मालिक की सहायता कर उसे वह जमीन एवं मकान लौटा दिया. जमीन मालिक की अनुमति से ही यहां महिला तृणमूल कार्यालय खोला गया है.

Next Article

Exit mobile version