आइएनटीटीयूसी कार्यालय पर कांग्रेस का कब्जा

दुर्गापुर : विधानसभा चुनाव का िरजल्ट आने के बाद दुर्गापुर में चारों ओर हिंसा, मारपीट, पार्टी कार्यालय दखल करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कोकोवेन थाना अंतर्गत इंडियन ऑयल बॉटिलन प्लांट के सामने आइएनटीटीयूसी कार्यालय पर कांग्रेस ने झंडा लहराते हुये कब्जा कर िलया. इसे लेकर तृणमूल श्रमिक संगठन एवं कांग्रेस श्रमिक संगठन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 11:45 PM
दुर्गापुर : विधानसभा चुनाव का िरजल्ट आने के बाद दुर्गापुर में चारों ओर हिंसा, मारपीट, पार्टी कार्यालय दखल करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कोकोवेन थाना अंतर्गत इंडियन ऑयल बॉटिलन प्लांट के सामने आइएनटीटीयूसी कार्यालय पर कांग्रेस ने झंडा लहराते हुये कब्जा कर िलया. इसे लेकर तृणमूल श्रमिक संगठन एवं कांग्रेस श्रमिक संगठन के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है.
आइएनटीटीयूसी बर्दवान जिला सभापति प्रभात चटर्जी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. उन्होंने कहा कि जो इस तरह के अनुचित कार्य कर रहे हैं, उन्हे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इससे कानून-व्यवस्था कायम रहेगी. प्रभात चटर्जी ने बताया कि घटना की खबर आला नेताओं को भी दी जायेगी. संगठन कार्यालय के पास पुलिस बल को तैनात िकया गया है. पुलिस मामले में तीन लोगों को िहरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version