माकपा पोलिंग एजेंट के घर पर हमला
रानीगंज : आसनसोल दक्षिण विधानसभा अंतर्गत साहेबगंज स्थित सुकांतपल्ली में रहने वाले बूथ नंबर 251 के माकपा पोलिंग एजेंट तनमय गोराई के घर पर रविवार की रात अंचल के टीएमसी कर्मियों ने हमला कर िदया. श्री गोराई ने बल्लभपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि लगभग दस बजे एक दर्जन टीएमसी कर्मी […]
रानीगंज : आसनसोल दक्षिण विधानसभा अंतर्गत साहेबगंज स्थित सुकांतपल्ली में रहने वाले बूथ नंबर 251 के माकपा पोलिंग एजेंट तनमय गोराई के घर पर रविवार की रात अंचल के टीएमसी कर्मियों ने हमला कर िदया. श्री गोराई ने बल्लभपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि लगभग दस बजे एक दर्जन टीएमसी कर्मी गाली-गलौज करते हुए घर पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे. इससे घर का एजबेस्टस टूट गया. आतंक के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दूसरी ओर, एगरा ग्राम पंचायत के उपप्रधान अशोक हेला ने टीएमसी के तीन कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत कार्यालय में कार्य करने वाले दो माकपा समर्थक कर्मियों को कार्यालय से हटाने के लिये दबाब डाला जा रहा है. मना करने पर धमकी दी जा रही है. जानकारी पुलिस को दी गयी है.