Advertisement
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में ‘संपर्क’ की शुरुआत
दुर्गापुर : सेल की दुर्गापुर स्थित इकाई दुर्गापुर इस्पात संयंत्न (डीएसपी) ने एक नयी संचार अभ्यास अर्थात ‘संपर्क’ की शुरुआत की है, जिसका आयोजन संयंत्न के विभिन्न शॉप्स में किया गया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को शॉप्स के ज़मीनी स्तर से ऊपर ले जाना है, उन्हें व्यापार चुनौतियों के बारे में सूचित करना, […]
दुर्गापुर : सेल की दुर्गापुर स्थित इकाई दुर्गापुर इस्पात संयंत्न (डीएसपी) ने एक नयी संचार अभ्यास अर्थात ‘संपर्क’ की शुरुआत की है, जिसका आयोजन संयंत्न के विभिन्न शॉप्स में किया गया.
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को शॉप्स के ज़मीनी स्तर से ऊपर ले जाना है, उन्हें व्यापार चुनौतियों के बारे में सूचित करना, तत्काल कार्यों और लक्ष्यों पर संसूचित करना और संगठनात्मक रणनीति को लागू करने में उनकी सार्थक वचनवद्धता को सुनिश्चित करना है. इस अभियान का पहला कार्यक्र म सेन्ट्रल इंजीनियरिंग मेंटेनेंस (सीईएम) विभाग के कर्मचारियों के एक वर्ग के लिए आयोजित किया गया था.
एक शृंखला के तहत इस तरह के कार्यक्र मों का आयोजन संयंत्र के के सभी विभिन्न विभागों में किया गया तथा इसके माध्यम से एक छोटी सी अविध में संयंत्र भर में कर्मचारियों की अधिकतम संख्या को कवर किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में कर्मचारियों को वर्तमान व्यापार परिदृश्य के बारे में एक प्रस्तुति दी गई. जिसमे कंपनी का प्रदर्शन, संगठन और विभाग के विशिष्ट लक्ष्यों को, महत्वपूर्ण क्षेत्रों और कार्रवाई की योजना शामिल थे. सर्वोच्च प्राथमिकता सामान्य तौर पर संयंत्र में सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर और विशेष रूप से संबंधित दुकान पर दिया गया. कर्मचारियों के साथ व्यापक बातचीत के माध्यम से अनुगमन किया गया. अभ्यास के दौरान मौजूद संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों के प्रश्नों का जवाब और कार्यान्वयन के लिए सुधार के लिए अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों द्वारा सुरिक्षत रूप से काम करने तथा संयंत्र के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए अथक प्रयास और कडी मेहनत करने हेतु लिए गए शपथ के साथ हुआ.
महिला उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
दुर्गापुर. कांकसा थाना पुलिस ने महिला उत्पीड़न के आरोप में देवाशिष बागदी को िगरफ्तार िकया है. गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने मामले को सुनने के बाद उसकी जमानत नामंजूर कर उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement