पानागढ़ : बुदबुद थाना इलाके के पोंडाली ग्राम में 75 वर्षीय वृद्ध महिला का अग्निदग्ध मृत देह पुलिस ने बरामद िकया है. मृतका का नाम तरुला बनर्जी (75) बताया जा रहा है.
मृतका के छोटे पुत्र धनंजय बनर्जी पुलिस को बताया कि उनकी मां बड़े भाई मृत्युंजय बनर्जी और भाभी के साथ ही रहती थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कल रात झांड़ियों के एक झोंप में वृद्धा को जलते देख पुलिस को खबर दी गई. घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो वृद्धा पूरी तरह से जल गई थी और उसकी मौत हो गयी थी. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बड़ा पुत्र मृत्युंजय बनर्जी कोटा ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रुप डी स्टाफ के पद पर कार्यरत है. पुलिस पूछताछ कर रही है.