शिव मंदिर में पार्षद ने दिया एलइडी
आसनसोल : वार्ड संख्या 39 के पार्षद विश्वजीत राय चौधरी ने न्यू घुसिक कोलियरी के शिव मंदिर में नगर निगम प्रशासन के स्तर से मंगलवार को एलइडी लाइट दिया. श्री चौधरी ने कहा कि मंदिर कमेटी के स्तर से बहुत दिन से एक लाइट की मांग की जा रही थी. त्योहार के दिनों में अंधकार […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 39 के पार्षद विश्वजीत राय चौधरी ने न्यू घुसिक कोलियरी के शिव मंदिर में नगर निगम प्रशासन के स्तर से मंगलवार को एलइडी लाइट दिया. श्री चौधरी ने कहा कि मंदिर कमेटी के स्तर से बहुत दिन से एक लाइट की मांग की जा रही थी. त्योहार के दिनों में अंधकार के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था. लाइट के लगने से पूरा इलाका प्रकाश मय हो जायेगा. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पार्षद सह नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार जताया.