रेल परिवहन की परिसेवा होगी और उन्नत

आसनसोल : ‘रेल हमसफर सप्ताह’ के तहत मंगलवार को संयोजन दिवस पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बेहतर परिसेवा देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ अपने कक्ष में बैठक की. बैठक में इस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड, सेल आइएसपी, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, दुर्गापुर स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:38 AM
आसनसोल : ‘रेल हमसफर सप्ताह’ के तहत मंगलवार को संयोजन दिवस पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बेहतर परिसेवा देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ अपने कक्ष में बैठक की. बैठक में इस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड, सेल आइएसपी, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, दुर्गापुर स्टील प्लांट, अल्ट्रा टेक सीमेंट, लाफॉर्ज सीमेंट सहित शिल्पांचल की दर्जनों नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे.
मंडल रेल प्रबंधक श्री सचान ने रेलवे द्वारा सामान ढुलाई से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से उन्हें बेहतर परिसेवा देने संबंधी मुददों पर चर्चा की और इस विषय में उनसे सुझाव मांगे ताकि वर्तमान में मिल रही परिसेवा में और सुधार कर उसे और उन्नत किया जा सके .
जन संपर्क अधिकारी बी मुर्मू ने बताया कि रेल परिसेवा का उपयोग करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. डीआरएम श्री सचान ने उन सुझावों को क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि इसीएल द्वारा कोयला, आइएसपी द्वारा कच्चा माल व उत्पादों , सीमेंट कंपनियां सीमेंट व अन्य रॉ मेटेरियल रेल के द्वारा ही प्रेषित करते हैं.
बैठक में आसनसोल स्टेशन में स्वचालित सीढ़ी (स्केलेटर) लगाने पर चर्चा हुई. आसनसोल मंडल अंतर्गत दुर्गापुर स्टेशन में पहले ही स्वचालित सीढ़ी लगायी जा चुकी हैं और आसनसोल के यात्रियों द्वारा भी इसकी लंबे समय से मांग की जा रही है.
स्टेशन परिसर में एलइडी लाइट लगाने और स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले. बैठक में एडीआरएम इसहाक खान, सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए उपाध्याय, सीनियर डीओएम एके मिश्र , आसनसोल चंेबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्त, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार कन्हैया सिंह, संयुक्त सचिव संदीप झुनझुनवाला आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version