पार्षद के आवास जाकर मलय ने जताया शोक

आसनसोल : राज्य के विधि एवं श्रम मंत्री मलय घटक रविवार को वार्ड 25 अंतर्गत नदी पार शीतला डंगा के नेशनल मेरैज हाल स्थित स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी के आवास पहुंचे और उनसे मिलकर उनकी पत्नी मदीना खातून की असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया. मंत्री श्री घटक ने कहा कि जब घटना हुई, वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:43 AM

आसनसोल : राज्य के विधि एवं श्रम मंत्री मलय घटक रविवार को वार्ड 25 अंतर्गत नदी पार शीतला डंगा के नेशनल मेरैज हाल स्थित स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी के आवास पहुंचे और उनसे मिलकर उनकी पत्नी मदीना खातून की असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया. मंत्री श्री घटक ने कहा कि जब घटना हुई, वे कोलकाता में चुनावी कार्यो में व्यस्त थे इसलिए नहीं आ सके. उन्होंने पार्षद से उनके वार्ड में हर संभव विकास कार्य को करने का आश्वासन दिया और उनसे कार्यो का डीपीआर देने को कहा. एमएमआइसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास व अन्यान्य थे.

Next Article

Exit mobile version