13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरी मोहल्ला पुल की मरम्मत शीघ्र

बोरो चेयरमैन के साथ कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण आसनसोल : वार्ड 27 अंतर्गत राम किशन डंगाल और तरी मोहल्ला हो जोड़ने वाले तरी मोहल्ला पुल की जजर्र स्थिति का निरीक्षण मंगलवार को बोरो तीन नंबर चेयरमैन गुलाम सरवर तथा कार्यपालक इंजीनियर सुकमल मंडल ने किया. श्री मंडल ने स्थानीय निवासियों और पार्षद दीपक कुमार […]

बोरो चेयरमैन के साथ कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण
आसनसोल : वार्ड 27 अंतर्गत राम किशन डंगाल और तरी मोहल्ला हो जोड़ने वाले तरी मोहल्ला पुल की जजर्र स्थिति का निरीक्षण मंगलवार को बोरो तीन नंबर चेयरमैन गुलाम सरवर तथा कार्यपालक इंजीनियर सुकमल मंडल ने किया. श्री मंडल ने स्थानीय निवासियों और पार्षद दीपक कुमार साव से पुल के बारे में पूछ ताछ की. पार्षद श्री साव ने बताया कि वर्षो पुराने इस पुल की स्थिति खराब है.
यह पुल राम किशन डंगाल और तरी मोहल्ला को जोड़ता है और रोजाना हजारों लोग इस पुल का उपयोग करते हैं. पुल की स्थिति इतनी जजर्र है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. श्री मंडल ने सहायक इंजीनियर एके श्रीवास्तव को दस दिनों में भीतर पुल मरम्मत कार्य का प्राक्कलन तैयार करने को कहा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल मरम्मत का कार्य आरंभ किया जायेगा. मौके पर पार्षद नसीम अंसारी तथा दीपक गुप्ता व तृणमूल समर्थक भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान पुल के नीचे गारूई नदी पर बने अवैध मकानों के बारे में श्री मंडल ने बताया कि बुधवार को निगम के इंजीनियर मापी करेंगे कि गारूई नदी या सरकारी जमीन पर तो किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं किया गया है.
अगर जांच में पाया गया तो उन्हें नोटिस देकर जमीन खाली करने की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि पुल के पास स्थित सरकारी जमीन का पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर उसे फर्जी तरीके से या तो बेच दिया गया है या उस पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जमीन की मापी होते ही सच्चाई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें