12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को अबूझ मुहूर्त में बजेगी शहनाई

29 अप्रैल के बाद से ही कोयलांचल में शहनाई की गूंज बंद हो गयी है. वैवाहिक लग्न नहीं होने के कारण गरमी के महीने का आनंद नहीं मिल रहा है. पंडितों के अनुसार मई व जून माह में कोई लग्न नहीं है. इस कारण जून में एक दिन 17 जून को शदी का लग्न निकला […]

29 अप्रैल के बाद से ही कोयलांचल में शहनाई की गूंज बंद हो गयी है. वैवाहिक लग्न नहीं होने के कारण गरमी के महीने का आनंद नहीं मिल रहा है. पंडितों के अनुसार मई व जून माह में कोई लग्न नहीं है. इस कारण जून में एक दिन 17 जून को शदी का लग्न निकला है. इसे मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है.
आसनसोल : वृहस्पति व शुक्र के बल वृधत्व दोष तथा इसके साथ ही शुक्र के अस्त रहने के कारण विगत 29 अप्रैल से ही विवाहादि के लिए शुभ लगAों का अभाव है. आगामी तीन जुलाई तक यही स्थिति रहेगी. परंपरा के अनुसार कन्याओं के लिए विवाह लग्न में गुरु का बलवान होना तथा वर (लड़कों) के विवाह लग्न में शुक्र का बलयुक्त होना जरूरी माना गया है. इस प्रकार देखते हैं कि गुरु अथवा शुक्र के बलहीन रहने की स्थिति में विवाह आदि शुभ कार्य के लिए शुभ लग्न का अभाव होता है. उपयुक्त काल में यही स्थिति रहने के कारण विगत 29 अप्रैल के बाद से विवाहादि शुभ कार्य बंद है. लेकिन इस बीच आगामी 17 जून को ऐसी विशिष्ट ग्रह स्थिति बन रही है. जिसके कारण क्षेत्रीय मान्यता के अनुसार कुछ क्षेत्रों में उस दिन विवाहादि शुभ कार्य संपन्न होंगे.
जुलाई के बाद नवंबर में होंगे शुभ कार्य
17 जून को द्वादशी तिथि के साथ विशाखा नक्षत्र, शिव योग, कौलव करण होने के कारण अबूझ मुहूर्त की निर्मिति हो रही है. इसके कारण इस दिन कुछ क्षेत्रों में विवाहादि शुभ कार्य संपन्न किये जायेंगे.
वैसे सामान्यत: तीन जुलाई को शुक्रोदय (रात्रि 12 :14 बजे) होने के बाद आगामी सात जुलाई के बाद विवाहादि के लिये लग्न की शुरुआत होगी, जो 13 जुलाई तक जारी रहेगी. इस बीच मात्र पांच दिन आठ, नौ, 10, 11 व 13 जुलाई को विवाह कार्य संपन्न हो सकेंगे. इसके बाद 15 जुलाई को हरिशयानी एकादशी है. जिसके बाद विवाहादि शुभ कार्य पुन: पांच महीनों के लिये बंद हो जायेंगे. आगामी 16 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद ही लोगों के घरों में पुन: शहनाइयां बज सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें