मारपीट में घायल की मौत, आरोपी गिरफ्तार

शौचालय के पानी के पाइप ले जाने के मुद्दे पर विवाद कुल्टी : शौचालय से जुड़ी पाइप ले जाने के मुद्दे पर हुयी मारपीट में घायल हुए पत्थरखाद निवासी रामधनी सोनार की मौत इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हो गयी. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपी पड़ोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 8:58 AM
शौचालय के पानी के पाइप ले जाने के मुद्दे पर विवाद
कुल्टी : शौचालय से जुड़ी पाइप ले जाने के मुद्दे पर हुयी मारपीट में घायल हुए पत्थरखाद निवासी रामधनी सोनार की मौत इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हो गयी. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपी पड़ोसी कन्हैया साव को गिरफ्तार किया है.
कन्हैया के पिता जगदीश साव फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार जगदीश साव व उसके पुत्र कन्हैया साव जबरन शौचालय का पाइप पड़ोसी रामधनी सोनार के घर के सामने से ले जाने का प्रयास गुरुवार को किया. रामधनी ने अपने घर के सामने से शौचालय का पानी ले जाने पर प्रतिवाद किया. विवाद बढ़ने के बाद दोनो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुयी. जिसमें रामधनी गंभीर रुप से घायल हो गये.
उन्हें इलाज के लिए बराकर के निजी अस्पताल में ले जाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद अच्छे चिकित्सालय ले जाने का परामर्श दिया गया. परिजनों ने दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया. शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गयी. शव का अंत्यपरीक्षण के बाद शनिवार की शाम उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
परिजनों ने इस संबंध में कुल्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि कन्हैया ने रामधनी के सीने पर बड़े पत्थर से कई बार वार किये थे जिससे छाती की हड्डियां टूट गयी थी. उनकी मौत का संभवत: यही कारण है. कुल्टी पुलिस ने कन्हैया साव को गिरफ्तार किया. जबकि आरोपी उसके पिता जगदीश साव व अन्य फरार है. इलाके मे जबरदस्त तनाव है.

Next Article

Exit mobile version