बाराबनी में वज्रपात से तीन ग्रामीणों की मौत

रुपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के इटापाड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बरडांग बनपाड़ा गांव में सोमवार की रात ठनका गिरने से शिशु शिक्षा केंद्र के बरामदे मे सो रहे स्थानीय ग्रामीण सोम सोरेन (18), आकाश किस्कू और मिठू मरांडी (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इनके साथ सो रहे अन्य छह ग्रामीण बिजली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 8:10 AM
रुपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के इटापाड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बरडांग बनपाड़ा गांव में सोमवार की रात ठनका गिरने से शिशु शिक्षा केंद्र के बरामदे मे सो रहे स्थानीय ग्रामीण सोम सोरेन (18), आकाश किस्कू और मिठू मरांडी (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इनके साथ सो रहे अन्य छह ग्रामीण बिजली का झटका लगते ही वहां से भाग गये.
रमेश सोरेन झटका लगने से कुछ देर के लिये बेहोश हो गया था. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने तीनों को मृत पाकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया. बाराबनी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सजल चक्रवर्ती और ईंटापाड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान उत्तम माजी घटनास्थल पर पहुंचे.
श्री चक्रवर्ती ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा मुहैया कराने का भरोसा दिया. बरडांग बनपाड़ा गांव के अधिकांश दिहाड़ी श्रमिक गरमी के इन दिनों में नियमित बाहर ही सोते है. सोमवार की रात को प्रतिदिन की तरह दस लोग बनपाड़ा शिशु शिक्षा केंद्र के बरामदे में सो रहे थे. हल्की बूंदा-बांदी के साथ बिजली काफी चमक रही थी. रात में स्कूल परिसर में ठनका गिरा. जिससे वहां सोये तीन ग्रामीण युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि उनके साथ सो रहे अन्य ग्रामीण बिजली का झटका लगते ही वहां से भाग गये. तीनों मृतक दिहाड़ी श्रमिक थे.
इनमें मिठू मरांडी विवाहित था. उसके दो बच्चे हैं और तीसरा बच्चा होनेवाला है. घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेजा.
पंचायत समिति उपाध्यक्ष श्री चक्रवर्ती ने बताया कि तीनों मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दो-दो लाख रुपये का भुगतान तत्काल करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गयी है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ मुआवजा के लिये फॉर्म भर कर पीड़ित परिवार को तत्काल भुगतान करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version