नपा चेयरमैन के घर में की तोड़फोड़ बाहर खड़े वाहन को किया क्षतिग्रस्त

पुत्र पर लगाया हत्या का आरोप, मेमोरी कार्ड को लेकर हुई थी झड़प पानागढ़ : बर्दवान जिले के कालना में दसवीं के छात्र सुहृदय का तालाब से शव बरामद होने के बाद कालना नगरपािलका के चेयरमैन देवप्रसाद बाग के पुत्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की. बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 8:16 AM
पुत्र पर लगाया हत्या का आरोप, मेमोरी कार्ड को लेकर हुई थी झड़प
पानागढ़ : बर्दवान जिले के कालना में दसवीं के छात्र सुहृदय का तालाब से शव बरामद होने के बाद कालना नगरपािलका के चेयरमैन देवप्रसाद बाग के पुत्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की. बाहर रखे उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर िदया. मृत छात्र के पिता रिषिकेश दास का आरोप है कि उनका पुत्र सुहृदय दास अच्छी तरह से तैरना जानता था. वह कैसे डूब सकता है.
चेयरमैन के पुत्र तथा उसके साथियों ने ही गला दबाकर सुहृदय की हत्या कर शव को तालाब में फेंक िदया. दो दिनों के बाद स्वयं चेयरमैन ने ही सुहृदय के तालाब में पाये जाने की खबर पहले दी. परिजनों ने चेयरमैन के पुत्र व सुहृदय के सहपाठी कुणाल बाग समेत 13 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज िकया है. पुलिस ने मामले में अभी तक एक संदेहभाजक को हिरासत में लिया है.
गांव में तनाव और उत्तेजना का माहौल है.मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है िक सुहृदय की नृशंस हत्या की गयी है. दो दिन पूर्व ही मेमोरी कार्ड को लेकर लेकर सुहृदय और कुणाल बाग के बीच झड़प हुई थी. उसके बाद से ही सुहृदय का कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने कालना थाने में गुमशुदगी की िरपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार सुबह उसका शव तालाब से बरामद िकया गया.
सिउड़ी विद्युत कार्यालय में तोड़फोड़
पानागढ़. एक महीने से विद्युत परिसेवा लचर होने से नाराज मोहम्मद बाजार के आक्रोशित ग्रामीणों ने सिउड़ी सबडिवीजन विद्युत कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. वाहनों में भर कर गये ग्रामीणों ने अपनी समस्या मौजूद अधिकारियों को बताई लेिकन लगातार एक ही जवाब सुनकर ग्रामीण भड़क उठे और जमकर कार्यालय में तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version