17 टन अवैध कोयला, नौ साइकिलें जब्त

रुपनारायणपुर : सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी और बनजेमारी कोलियरी इलाका में विभागीय सुरक्षा गार्ड, सीआइएसएफ और पुलिस की संयुक्त छापामारी में 17 टन अवैध कोयला और नौ साइकिलें जब्त की गयी. दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जब्त कोयला कोलियरी डिपो में जमा कराया गया. पांच लोगों को नामजद आरोपी बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:38 AM
रुपनारायणपुर : सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी और बनजेमारी कोलियरी इलाका में विभागीय सुरक्षा गार्ड, सीआइएसएफ और पुलिस की संयुक्त छापामारी में 17 टन अवैध कोयला और नौ साइकिलें जब्त की गयी.
दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जब्त कोयला कोलियरी डिपो में जमा कराया गया. पांच लोगों को नामजद आरोपी बना सालानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. शनिवार की सुबह सालानपुर एरिया पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस और सीआइएसएफ के साथ डाबर ओसीपी में संयुक्त छापामारी कर दो टन अवैध कोयला के साथ दो महिला मकानी बेसरा (55), मेनका मिर्धा ( 35) और तीन पुरुषों – श्यामल बाउरी (22), अभय रुइदास (21) एवं सकलदेव भूइयां (30) को गिरफ्तार किया. इसके बाद बनजेमारी कोलियरी संलगन भगरान इलाके में छापामारी कर 15 टन अवैध कोयला और अवैध कोयला लदी नौ साइकिलों को जब्त किया गया.
जब्त कोयला बनजेमारी कोयला डिपो में जमा कराया गया और साइकिल पुलिस के हवाले कर दी गयीं. इसीएल प्रबंधन ने घटना की शिकायत सालानपुर थाने में दर्ज करायी. नियमित छापामारी के बावजूद भी कोयला चोरों के मनोबल में कोई कमी नहीं आ रही है और सैकड़ों की तादाद में कोयला चोर खदानों में जाकर कोयला चोरी को अंजाम दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version