रूट को लेकर भिड़े ऑटो व टोटो चालक

वाहन खाली कर खड़ा किया यूनियन कार्यालय के सामने बिना सरकार से परमिट लिए रूट निर्धारण का निर्णय गलत दुर्गापुर. 13 नंबर वार्ड स्थित सिटी सेंटर में शनिवार को टोटो चालक एवं ऑटो चालक के बीच रूट विवाद को लेकर मारपीट हुयी. जिसके कारण सिटी सेंटर में दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:38 AM
वाहन खाली कर खड़ा किया यूनियन कार्यालय के सामने
बिना सरकार से परमिट लिए रूट निर्धारण का निर्णय गलत
दुर्गापुर. 13 नंबर वार्ड स्थित सिटी सेंटर में शनिवार को टोटो चालक एवं ऑटो चालक के बीच रूट विवाद को लेकर मारपीट हुयी. जिसके कारण सिटी सेंटर में दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. स्थानीय निवासियों की पहल पर मामला शांत हुआ.
टोटो के सामने कांच पर रूट सिटी सेंटर टू 54 फूट लिखा हुआ था. पूछे जाने पर टोटो चालक असित चटर्जी ने बताया कि वह सिटी सेंटर से सवारी लेकर 54 फूट जा रहा है. टोटो चालकों ने आपस में मंत्रणा कर रूट का विभाजन कर लिया है ताकि आपस में कोई विवाद नहीं हो.
इसी कारण से उसके टोटो की कांच में सिटी सेंटर टू 54 फूट लिखा हुआ है. ऑटो चालकों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि इस रूट पर ऑटो का परिचालन होता है. इस रूट पर टोटो का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा. ऑटो चालक ने बल पूर्वक टोटो पर सवार यात्रियों को उससे उतार दिया तथा टोटो को अपनी यूनियन के कार्यालय के बाहर खड़ा कर दिया. इस मामले में ऑटो यूनियन के सदस्य तापस दत्त ने टोटो पर रूट लिखने की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि टोटो वाले अपने कांच पर रुट क्यों लिखेंगे?
उनका तो कोई रूट नहीं है. ऑटो चालक सरकार को रोड टैक्स देते है. आरटीओ से रूट के लिये परमिशन लेना पड़ता है. काफी खर्च आता है तब जाकर रूट मिलता है. लेकिन यह टोटो चालक अवैध तरीके से रूट का नाम लिख कर घुम रहा है. इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे. राज्य सरकार ने भी निर्देश दिया है कि अवैध ढंग से चल रहे टोटो को बंद किया जाए लेकिन अभी तक इसमें कुछ विशेष पहल नहीं हुयी है.

Next Article

Exit mobile version