जिला अस्पताल में मरीजों से मारपीट

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल दो सगे भाइयों पर उनके सौतेले भाइयों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने तथा उन्हें अस्पताल के वार्ड से खींच कर बाहर लाने से अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. अस्पताल के गार्ड ने बीचबचाव कर उनका अपहरण होने से बचाया. पीड़ितों ने अस्पताल के अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 12:08 AM
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल दो सगे भाइयों पर उनके सौतेले भाइयों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने तथा उन्हें अस्पताल के वार्ड से खींच कर बाहर लाने से अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं. अस्पताल के गार्ड ने बीचबचाव कर उनका अपहरण होने से बचाया. पीड़ितों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास से दोनों को रिलीज करने का आग्रह किया है ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सके. इसकी सूचना आसनसोल साउथ व हीरापुर थाना पुलिस को दी गयी है.
बर्नपुर ध्रुवडंगाल हिंदी फ्री प्राइमरी स्कूल के निकट रहने वाले तथा अस्पताल मे ं दाखिल शंभू मोदी तथा कृष्णा मोदी ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता रामचंद्र लाल की दो पत्नी थी. पहली पत्नी अन्नपूर्णा देवी से दो संतान गणोश बर्णवाल, संतोष बर्णवाल हैं और दूसरी पत्नी आशा देवी से तीन संतान शंभु मोदी, कृष्णा मोदी तथा श्रवण मोदी हैं. निधन से पहले उनके पिता ने घर की रजिस्ट्री दूसरी पत्नी और उनके तीन भाइयों के नाम कर दी थी.
पहली मां के दोनों बेटे पिता के साथ अभद्र व्यवहार और मार पीट करते थे. पिता का निधन वर्ष 2001 में हो गया. उसके बाद से उनके दोनों सौतेले भाइयों ने संपत्ति विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. रविवार की दोपहर भी गणोश बर्णवाल तथा संतोष बर्णवाल ने आकर शंभु मोदी तथा कृष्णा मोदी के साथ मार पीट की और घर से निकल जाने की धमकी दी. मार पीट में दोनों को कई चोटें लगीं. हीरापुर थाना पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें जिला अस्पताल में जा कर इलाज कराने को कहा गया. वे आसनसोल जिला अस्पताल के मेल सजिर्कल वार्ड के बेड संख्या 12 में इलाजरत हैं.
उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह दस बजे गणोश और संतोष जिला अस्पताल पहुंचे और वार्ड में घुस कर उनकी पिटाई करने लगे. उन्हें जबरन खींच कर अस्पताल से बाहर ले जाने की कोशिश की.
शोर मचाने पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी जमा हुए. मौके का फायदा उठा कर हमलावर भाग निकले. इस संबंध में हीरापुर थाना में गणोश, संतोष, विपुल वर्णवाल तथा राजन बर्णवाल के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी. इसकी शिकायत आसनसोल साउथ थाना में भी की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है. वे मामले की जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version