करो योग, रहो निरोग के नारे के साथ निकली रैली

हरिपुर : विश्व योग दिवस को लेकर हरिपुर पतंजलि योग समिति ने हरिपुर में योग रैली निकाली. शिवमंदिर के पास से शुरू होकर बहुला मोड़, हरिपुर और हटिया होते हुये यह खासकेंदा प्राइमरी स्कूल मैदान में जाकर यह संपन्न हुई. रैली का नेतृत्व कर रही योग शिक्षिका ममता मडंल, मीनारानी घोषाल ने कहा िक योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 12:09 AM
हरिपुर : विश्व योग दिवस को लेकर हरिपुर पतंजलि योग समिति ने हरिपुर में योग रैली निकाली. शिवमंदिर के पास से शुरू होकर बहुला मोड़, हरिपुर और हटिया होते हुये यह खासकेंदा प्राइमरी स्कूल मैदान में जाकर यह संपन्न हुई.
रैली का नेतृत्व कर रही योग शिक्षिका ममता मडंल, मीनारानी घोषाल ने कहा िक योग दिवस पर एक ही नारा है ‘करो योग, रहो निरोग’. योग करने से सभी रोग दूर होते हैं. कई प्रकार की बिमारियों से मुक्ति मिलती है. यह योग गुरु स्वामी रामदेव ने साबित कर िदया है. इसलिए तो विश्वभर के 140 देशों में योग को लोगों ने अपनाया है. योग सभी को करना चाहिए तभी हम अपने आप को रोग मुक्त बना पायेंगे. इस रैली को सफल बनाने में मनोज बरनवाल, अरविंद बरनवाल, दीपक दे, केदार मोदी व अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई.
इधर परसिया कोलियरी हाईस्कूल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 700 सौ स्कूली बच्चों ने भाग िलया. आसनसोल पंतजलि योग पीठ के सहयोग से शिविर को सफल बनाया गया. बच्चों को अनुलोम विलोम, चक्रासन, भुजंगासन आिद की जानकारी दी गई. योग शिक्षक अजित प्रसाद वर्मा, मंजू प्रसाद, भगवंत शर्मा आदि ने योग की शिक्षा दी. मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, जेएन सिंह, रामकुमार पासवान, तरुण चक्रवर्ती, कुंदन राजहंस और और आरके पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
निमचा कोलियरी में योग शिविर
रानीगंज : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इसीएल के सातग्राम एरिया की निमचा कोलियरी में तीन दिवसीय योग साधना शिविर का आयोजन िकया गया. शिविर का उद्घाटन सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक संजय सिंह ने किया. मौके पर एजेंट आरके राम, प्रबंधक डीके राम, पर्सनल मैनेजर अर्पण घोष सह अन्य अधिकारी तथा श्रमिक उपस्थित थे. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि योग व्यायाम हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिये अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version