मायुमं, चेतना शाखा का रक्तदान शिविर

बर्नपुर : राज्यब्यापी अभियान के तहत पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच तथा चेतना शाखा की बर्नपुर शाखा ने सोमवार को पुरानाहाट स्थित सत्य नारायण मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया. आयोजकों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 12:10 AM
बर्नपुर : राज्यब्यापी अभियान के तहत पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच तथा चेतना शाखा की बर्नपुर शाखा ने सोमवार को पुरानाहाट स्थित सत्य नारायण मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया. आयोजकों ने बताया कि प्रांतीय समिति ने पूरे जून माह को रक्तदान माह घोषित कर रखा है. इस माह में सुविधा के अनुसार सभी शाखाओं को रक्तदान शिविर लगाना है.
इसी निर्देश के तहत सोमवार को पुरानाहाट में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर संस्था से जुड़े श्रवण अग्रवाल, सोना गुप्ता, सचिव अतुल गुप्ता, अनिता अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रक्तदान आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर, विनिता अग्रवाल, बनारसी अग्रवाल, पवन अग्रवाल प्रबोध राय आदि उपस्थित थे. शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के तकनीशियनों ने चिकित्सक के नेतृत्व में 26 यूनिट रक्त संग्रह किया. आयोजकों ने कहा कि आमतौर पर जून माह में काफी गरमी रहती है.
गरमी में रक्तदान शिविर कम लगते हैं तथा इसके कारण सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो जाती है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. खास कर थैलेसीमिया के रोगियो की परेशानी बढ़ जाती है. इस कमी को दूर करने के लिए ही कमेटी ने पूरे माह रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version