इसीएल में दुर्घटना शून्य उत्पादन लक्ष्य
सांकतोड़िया : इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के सम्मेलन कक्ष में वाइपर टाइट सेफ्टी सेफ्टी बोर्ड की बैठक सोमवार को हुयी. अध्यक्षता सालानपुर के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने की. महाप्रबंधक (सुरक्षा) वीके श्रीवास्तव, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, तकनीकी निदेशक के तकनीकी सचिव बीएन मिश्र, तकनीकी सचिव (डीटी, संचालन) ए बख्शी, सभी एरिया के महाप्रबंधक, […]
सांकतोड़िया : इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया के सम्मेलन कक्ष में वाइपर टाइट सेफ्टी सेफ्टी बोर्ड की बैठक सोमवार को हुयी. अध्यक्षता सालानपुर के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने की. महाप्रबंधक (सुरक्षा) वीके श्रीवास्तव, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, तकनीकी निदेशक के तकनीकी सचिव बीएन मिश्र, तकनीकी सचिव (डीटी, संचालन) ए बख्शी, सभी एरिया के महाप्रबंधक, एरिया सुरक्षा अधिकारी, बोर्ड सदस्य बीएमएस के धनंजय पांडे, एचएमएस के देवनाथ यादव, सीटू के विनोद सिंह, एटक के कल्याण बनर्जी आदि उपस्थित थे.
बैठक के दौरान आस्का ने आग बुझाने पर प्रजेंटेंशन दिखाया. बोर्ड सदस्यों ने अलग अलग क्षेत्रों की खदानों की सुरक्षा पर चर्चा की. महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि मानसून सर पर है. इससे निपटने के लिये तैयार रहना होगा. अगर सचेत रहेंगे तो खदान सुरक्षित रहेगी. दुर्घटना शून्य लक्ष्य हासिल करने के लिए पहल करनी होगी. इस मामले में पूर्ण सफलता नहीं मिल पा रही है. भूमिगत तथा खुली खदानों में ही सुरक्षा प्रावधानों का पालन बेहद जरूरी है. अपसी संवाद से कर्मियों व प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित होता है.
कार्य संस्कृति में बदलाव व आपसी तालमेल से ही सुरक्षित उत्पादन होगा. आरोप प्रत्यारोप से औद्योगिक माहौल बिगड़ता है.
यूनियन प्रतिनिधियों का कहना था कि सुरक्षा के मुद्दे पर जितनी बातें होती है, उसे लागू नहीं किया जाता है. शत प्रतिशत लागू किया जाये तो दुर्घटना शून्य का लक्ष्य हासिल हो जायेगा. महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वर्ष के पहले तीन महीने में ही चार दुर्घटनाएं हुयी है. जिसमें कर्मियों को मौत हुयी है.