प. बंगाल : मालदा में दो पशु तस्कर मारे गये, बीएसएफ का एक जवान घायल

मालदा : जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों के साथ बीएसएफ की मुठभेड़ हुई. बीएसएफ की ओर से की गयी गोलीबारी में दो बांग्लादेशी पशु तस्कर मारे गये. वहीं पशु तस्करों की ओर से किये गये हमले में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज बुलबुलचंडी ग्रामीण अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 12:13 AM

मालदा : जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों के साथ बीएसएफ की मुठभेड़ हुई. बीएसएफ की ओर से की गयी गोलीबारी में दो बांग्लादेशी पशु तस्कर मारे गये. वहीं पशु तस्करों की ओर से किये गये हमले में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसका इलाज बुलबुलचंडी ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. रविवार देर रात यह घटना हबीबपुर थाने के तिलासन इलाके के अनुराधापुर गांव में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घटी. बीएसएफ को भारी पड़ते देख बाकी के पशु तस्कर भाग निकले. बीएसएफ ने एक गोवंशीय पशु को अपने कब्जे में लिया है. गोलीबारी में मारे गये दोनों पशु तस्करों की बीएसएफ और जिला पुलिस अभी शिनाख्त नहीं कर पाये हैं.
बीएसएफ मालदा सेक्टर के डीआइजी बाबर सिंह पुरोहित ने बताया, रविवार देर रात ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के जवानों पर 30-40 बांग्लादेशी पशु तस्करों ने हमला किया. इसमें एक जवान वारिस अहमद (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बीएसएफ को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इसमें दो बांग्लादेशी पशु तस्कर मारे गये जिनकी पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाद अनुराधापुर इलाके में अतरिक्त बल भेजा गया. इसके बाद हालात काबू में आये. दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजे गये हैं. पूरे मामले की जानकारी जिला पुलिस को दे दी गयी है.
जिला पुलिस और बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि 20 से 25 मवेशी तस्करी कर बांग्लादेश की ओर ले जाये जा रहे थे. अनुराधापुर में सीमा पर तैनात जवानों ने इन्हें रोकने की कोशिश की. तस्कर आग्नेयास्त्रों और धारदार हथियारों से लैस थे. बीएसएफ के जवानों के रोकने पर तस्करों ने हमला बोल दिया. इसक बाद बीएसएफ ने दो तस्करों को मार गिराया.

Next Article

Exit mobile version