वृद्ध पर नौकरानी से छेड़खानी का आरोप
दुर्गापुर : न्यूटाउनशिप थाना के एमएएमसी उत्तर पल्ली इलाके के निवासी सरोज घोष (70) पर उनके घर में काम करनेवाली नौकरानी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीिड़ता ने गुरुवार को दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा को लिखित पत्र देकर आरोपी के िखलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि बीस वर्षों से […]
दुर्गापुर : न्यूटाउनशिप थाना के एमएएमसी उत्तर पल्ली इलाके के निवासी सरोज घोष (70) पर उनके घर में काम करनेवाली नौकरानी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीिड़ता ने गुरुवार को दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा को लिखित पत्र देकर आरोपी के िखलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि बीस वर्षों से सरोज बोस के आवास में खाना बनाने, कपड़ा धोने के अलावा साफ-सफाई का काम कर रही है. िपछले ढाई महीने से उनकी पत्नी दिल्ली में रह रही है.
पत्नी के जाने के बाद लगभग एक महीने से वह उसके साथ जबरन करने की कोशिश कर रहे हैं. इज्जत बचाने के िलये उसे उनके घर का काम छोड़ देना पड़ा. वह दूसरे के घर में काम करने लगी. दो सप्ताह पूर्व सरोज बाबू ने उसे अपने घर बुलाकर धमकाया िक वह उनकी हरकत के बारे में िकसी को न बताये. ऐसा करने पर अंजाम बुरा होगा. कुछ दिन पूर्व वह कुछ बदमाशों को लेकर उसके घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट भी की. उनके भय से वह इलाका छोड़ दूसरी जगह रहने लगी. पीिड़ता ने बताया िक तृणमूल के कुछ नेताओं की सह पाकर उसे धमकाया जा रहा है. भय से वह घर छोड़कर अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है. सरोज बोस का कहना है कि उनके ऊपर लगाये गये आरोप पूरी तरह से गलत है. वर्षों से वह उनके घर में काम कर रही है. उसे वह बेटी की तरह मानते है.
ट्यूशन से लौट रही छात्रा से दुष्कर्म की कोिशश : पानागढ़. बर्दवान जिले के कालना थाना अंतर्गत सातगछिया के पास ट्यूशन पढ़कर शाम को घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने जबरन दुष्कर्म की कुचेष्टा की. िकसी तरह वह उसके चंगुल से बचकर घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई. िवरोध करने पर अभियुक्त समित विश्वास व उसके साथियों ने छात्रा तथा उसकी मां की पिटायी कर दी. पीिड़ता तथा उसकी मां ने समित समेत छह के खिलाफ कालना थाने में अभियोग दायर किया है. पुलिस ने कहा कि अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
टोटो के िलये अलग रूट निर्धारित
बांकुड़ा. जिला प्रशासन ने टोटो के िलये अलग रूट निर्धारित कर िदया है. आगामी एक जुलाई से इस रूट से टोटो का परिचालन होगा. बांकुड़ा सदर एसडीओ असीम बाला ने कहा िक टोटो के लिये शहर में 16 रूट चार्ट तैयार किये गये हैं. यह एक जूलाई से लागू हो जायेगा. प्रत्येक टोटो गाड़ी की बॉडी पर रुट निर्धारण इंगित रहेगा. विशेषत: शहर के भीड़ भाड़ इलाकों से टोटो को दूर रखा गया है.