मंत्री ने गिनायी मोदी सरकार की उपलब्धियां
दुर्गापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क योजना, कृषि सिंचाई, आदर्श ग्राम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना, दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत जिस प्रकार से हर राज्यों में केंद्र सरकार की तरफ से फंड भेजा जाता है, ठीक उसी प्रकार से पश्चिम बंगाल को भी फंड दिया जाता है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी योजना के तहत […]
दुर्गापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क योजना, कृषि सिंचाई, आदर्श ग्राम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना, दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत जिस प्रकार से हर राज्यों में केंद्र सरकार की तरफ से फंड भेजा जाता है, ठीक उसी प्रकार से पश्चिम बंगाल को भी फंड दिया जाता है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी योजना के तहत िजतना फंड मांगेगी उसे केंद्र सरकार देगी. ये बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज, पेयजल व सफाई व्यवस्था मंत्री वीरेन्द्र िसंह ने गुरुवार को दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. विकास की धारा बह रही है. सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में मनरेगा के फंड में वृद्धि की गई है. सौ दिनों की
जगह में दो सौ दिन किया. प्रत्येक को रोजगार मिले और वे बेहतर ढंग से जीवनयापन कर सके इसके लिये सरकार प्रयासरत है.
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर ग्राम में पक्की सड़क बने इसलिये भी फंड में वृद्धि की गई है. दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत वर्ष 2015-16 में एक लाख 40 हजार आवास बनाये गये. महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराया गया. सिर्फ महिलाएं ही नहीं युवा वर्ग को भी विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया. राज्य के अलीपुर, पूर्व मेिदनीपुर, साउथ 24 परगना में तीन-तीन लाख रुपये लोन देने की व्यवस्था की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2015-16 में 128.95 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया.
70 हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये किया गया. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की गई. खेती में नुकसान का मुआवजा सरकार मुहैया करायेगी. हर प्रकार की कृषि लोन की व्यवस्था की गई है. संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव की सड़क, आवास, पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान िदया गया है.
नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ अभियान के तहत फंड आवंटित किया है. जो काम दस वर्षों में यूपीए की सरकार ने देश में कर के नहीं दिखाया, वो काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो सालों में कर दिखाया. देश का विकास कैसे होता है, यह उन्होंने दिखा दिया है. आने वाले समय में हर गांव, शहर के लोग सरकार के कार्य से खुश होंगे.