दुर्गापुर: डीवीसी एक से करेगी बिजली सप्लाई में कटौती

दुर्गापुर : आगामी एक जुलाई झारखंड के निवासियों को लोडशेडिंग का दंश ङोलना पड़ेगा. डीवीसी मुख्यालय ने बिजली सप्लाइ मद में भुगतान न होने पर बिजली में कटौती करने का निर्णय लिया है. इस आशय की सूचना बीते 14 जून को डीवीसी प्रबंधन ने जारी कर दी है. सूत्रों ने कहा कि डीवीसी की बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 7:43 AM
दुर्गापुर : आगामी एक जुलाई झारखंड के निवासियों को लोडशेडिंग का दंश ङोलना पड़ेगा. डीवीसी मुख्यालय ने बिजली सप्लाइ मद में भुगतान न होने पर बिजली में कटौती करने का निर्णय लिया है. इस आशय की सूचना बीते 14 जून को डीवीसी प्रबंधन ने जारी कर दी है.
सूत्रों ने कहा कि डीवीसी की बिजली सप्लाइ मद में बड़ी राशि का बकाया है. भुगतान के मुद्दे पर जेयूवीएनएल के साथ समय-समय पर उच्च स्तरीय बैठक होती रही है. परन्तु भुगतान की सार्थक पहल नहीं हो रही है. इस कारण डीवीसी प्रबंधन को कड़ा रूख अपनाना पड़ा है. आगामी एक जुलाई से सप्लाइ बिजली में कटौती होने से रोजाना झारखंड में चार से पांच घंटे की सप्लाइ अतिरिक्त रूप से बाधित होगी.
फलस्वरूप झारखण्ड के निवासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. डीवीसी के अनूुसार भुगतान की राशि पर बिजली की सप्लाइ निर्भर करेगी.
झारखण्ड में डीवीसी द्वारा प्रतिदिन 600 मेगावाट विद्युत सप्लाइ की जाती है. इसकी मासिक बिल राशि लगभग 200 से 210 करोड़ रुपये के बीच है. अक्तूबर, 2015 से अप्रैल, 2016 तक डीवीसी का जेयुवीएनएल पर लगभग 700 करोड़ रुपये का बकाया हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version