Advertisement
पानी टंकी का झज्ज गिरने से तीन घायल
बर्नपुर : वार्ड संख्या 57 अंतर्गत बलतोडिया टंकी पाडा में जल मीनार का झज्ज टूट जाने से उसके नीचे खेल रहे तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये. सनद रहे कि उक्त जल मीनार 34 वर्ष पुराना है. इसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हो रहा था. शाम को प्रशांत दत्त, शुभजीत अग्रवाल तथा […]
बर्नपुर : वार्ड संख्या 57 अंतर्गत बलतोडिया टंकी पाडा में जल मीनार का झज्ज टूट जाने से उसके नीचे खेल रहे तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गये. सनद रहे कि उक्त जल मीनार 34 वर्ष पुराना है. इसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हो रहा था. शाम को प्रशांत दत्त, शुभजीत अग्रवाल तथा विजय सरकार पानी टंकी के नीचे बैठे थे. तभी टंकी का झज्जा उनके ेउपर गिर गया. तीनो बच्चे उसके मलवे में दब गये. रास्ते से जा रही पूजा हेला की नजर उन पर पड़ी.
उसने स्थानीय निवासियों की मदद से तीनों को निकाला. स्थानीय बोरो चेयरमैन समित माजी, पर्व पार्षद मिलन मंडल भी पहुंचे. उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. सुदीप मन्ना, अशोक मंडी, शिवराम बाउरी, टींकू साव उपस्थित थे. सभी बच्चो की प्राथमिक चिकित्सा की गयी. शुभजीत अग्रवाल के सिर में, प्रंशात दत्त के पैर में तथा विजय सरकार के चेहरे पर गम्भीर चोट लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement