Advertisement
बर्दाश्त नहीं होगी गैरकानूनी हरकत
आसनसोल : निर्माण सामग्रियों की सप्लाइ मनमानी कीमत पर करने की सिंडिकेट की मांग नहीं माने जाने पर रेलपार कल्याणपुर स्थित केएसटीपी में नगर निगम के निर्माणाधीन वाटर रिजर्वर प्रोजेक्ट का कार्य शुक्रवार को बाधित किया गया था. शनिवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में निगम पदाधिकारियों व अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया […]
आसनसोल : निर्माण सामग्रियों की सप्लाइ मनमानी कीमत पर करने की सिंडिकेट की मांग नहीं माने जाने पर रेलपार कल्याणपुर स्थित केएसटीपी में नगर निगम के निर्माणाधीन वाटर रिजर्वर प्रोजेक्ट का कार्य शुक्रवार को बाधित किया गया था. शनिवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में निगम पदाधिकारियों व अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित एजेंसी को बेखौफ होकर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. इधर नगर निगम प्रशासन के स्तर से निर्माण कार्य रोके जाने के खिलाफ फेलू मंडल व बुबाई मुखर्जी समेत दर्जनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सनद रहे कि वाटर रिजर्वर प्लांट का निर्माण कार्य यूनाइटेड डिजाइनर एजेंसी को दी गयी है.स्थानीय सिंडिकेट के सदस्यों ने एजेंसी अधिकारियों पर मनमानी कीमत पर निर्माण सामग्री लेने के लिए दबाब बनाया. एजेंसी अधिकारियों के अनुसार सप्लाइ सामग्रियों की कीमत बाजार भाव से काफी अधिक मांगी जा रही है. इस स्थिति में सिंडिकेट से सामग्री लेना संभव नहीं है. इसकी शिकायत मेयर जितेन्द्र तिवारी से की गयी. श्री तिवारी ने कहा कि सिंडिकेट को बलपूर्वक अधिक कीमत पर सामग्री सप्लाइ के लिए गैरकानूनी दबाब नहीं बनाने दिया जायेगा.
शुक्रवार को मेयर श्री तिवारी विधानसभा के सत्र में थे. इधर सिंडिकेट के सदस्यों ने निर्माण कार्य रोक दिया तथा एजेंसी के अधिकारियों को बुलाने को कहा. उनका कहना था कि सामग्री उनसे नहीं लेने पर कार्य नहीं होने दिया जायेगा. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस के आते ही निर्माण कार्य बंद करानेवाले युवक भाग गये तथा नये सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया गया. नगर निगम प्रशासन के स्तर से आसनोल नॉर्थ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें फेलू मंडल व बुबाई मुखर्जी को नामजद आरोपी बनाया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
शनिवार को मेयर श्री तिवारी ने केएसटीपी स्थित वाटर रिजर्वर प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ एमएमआइसी (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन दयामय राय, पार्षद बबीता दास, पार्षद कल्याण दासगुप्ता तथा निगम के कई अधिकारी मौजूद थे.
मेयर श्री तिवारी ने वाटर रिजर्वर के कार्य के निर्माण का दायित्व प्राप्त यूनाइटेड डिजाइनर एजेंसी के निर्माण कर्मियों को किसी से न डरने और बेखौफ हो कर काम करने की सलाह दी. उन्होंने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा आप काम करिये प्रशासन साथ है. मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल में कहीं भी सिंडिकेट राज नहीं चलेगा. आसनसोल नगर निगम प्रशासन किसी के सामने नहीं झुकेगा, विकास कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
नगर निगम आयुक्त सुमित गुप्ता ने बताया कि वाटर रिजर्वर के निर्माण कार्य में बाधा देना गलत है. इस प्रोजेक्ट से वहां के हजारों लोगों को लाभ होगा. पानी की समस्या दूर होगी. जबरन काम रोकने की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. कानून अपना काम करेगा. जनहित और विकास कार्यो में बाधा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement