रक्तदान शिविर में 67 यूनिट रक्त संग्रह
नेत्र रोगियों की जांच, 17 का मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा नि:शुल्क आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धादका बाइ पास रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय में बुधवार को सेवा विभाग विवेकानंद सेवा भारती ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें आरएसएस एवं […]
नेत्र रोगियों की जांच, 17 का मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा नि:शुल्क
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धादका बाइ पास रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय में बुधवार को सेवा विभाग विवेकानंद सेवा भारती ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें आरएसएस एवं सहयोगी संगठनों भारतीय जनता पार्टी, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) केकार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसके साथ ही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इसमें सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने नेत्र जांच करायी.
आरएसएस के दक्षिण बंगाल के प्रदेश प्रचारक प्रमुख विप्लव राय, विश्व हिंदू परिषद के ओम नारायण प्रसाद ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के फोटो पर माल्यार्पण किया. प्रत्येक रक्तदाता को संघ के तरफ से भारत माता का चित्र दिया गया. कुल 67 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ जेके खंडेलवाल के नेतृत्व में मेडिकल ेटीम ने 77 महिला-पुरुषों की नेत्र जांच की. इनमें से 17 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए परिपक्व पाया गया. इन मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन लायंस क्लब के सहयोग से जल्द किया जायेगा.
अवसर पर आरएसएस के आसनसोल महकमा संचालक लखन लाल गुप्ता, विपिन झा, मदन चट्टोपाध्याय, बीएमएस के जयनाथ चौबे, हिंदू जागरण मंच के प्रभात मुखर्जी, सेवा भारती के कार्तिक दासगुप्ता , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अविनाश चतुर्वेदी, बाप्पा सरकार, वार्ड संख्या 41 के भाजपा पार्षद भृगु ठाकुर, मदन मोहन चौबे, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.
जिला अस्पताल के मरीजों में बांटा फल
आसनसोल. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को स्थानीय भाजपा सदस्यों ने आसनसोल जिला अस्पताल के मरीजों के बीच फल और बिसकुट का वितरन किया. जिसमें पार्षद भिगु ठाकुर, पार्षद आशा शर्मा, उत्पल कोनार, राम अधिकारी आदि शामिल थे. श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उसके पश्चात् जिला अस्पताल के सभी वार्ड के मरीजो में फल, बिस्कुट, चॉकलेट, केला, खजूर आदि बांटा गया.
एसजीडब्ल्यू की पहल पर पौधरोपण
कुल्टी. सेल विकास वर्क्स प्रबंधन तथा सीआइएसएफ की कुल्टी यूनिट ने संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी कॉलोनी व सीआइएसएफ बैरक में पौधारोपण किया. अवसर पर सेल विकास वर्क्स के कार्यपालक निदेशक एचपी सिंह, सेल ग्रोथ डिवीजन के महाप्रबंधक एनराम चंद्र, सेल विकास वर्क्स के महाप्रबंधक वीआरके राव, उपमहाप्रबंधक जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, चंद्रनाथ भट्टाचार्या, सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा टीके मिश्र व जवान मौजूद थे. मौके पर 60 पौधे लगाये गये.
विधायक ने जरूरतमंदों में बांटे वस्त्र
दुर्गापुर. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल ने बुधवार को दुर्गापुर की विभिन्न मसजिदों में वस्त्र बांटे. मौके पर चंद्रशेखर बनर्जी, देबेस चक्रवर्ती आिद उपस्थित थे. इसके अलावा 14 नंबर वार्ड स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सौ जरूरतमंदों के बीच वस्त्र बांटे गये. इसमें साड़ी, लूंगी, टोपी इत्यादि शामिल हैं. मौके पर मनोज पाल, मोहम्मद हैदर इत्यादि लोग उपस्थित थे.
मंदिर का जीर्णोद्धार
जामुड़िया. बीजपुर ग्राम स्थित तपादार परिवार का प्राचीन दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार समारोह बुधवार को संपन्न हुआ. प्रात: बैंड-बाजे के साथ रानीसायर स्थित तालाब से महिलाओं ने कलश में जल भरा और मंदिर प्रांगण पहुंची. तपादार परिवार के सदस्य सुजीत तपादार ने बताया कि लगभग तीन सौ वर्ष प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार िकया गया. इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारा का आयोजन िकया गया.