साठ फुट सड़क चालू करने की मांग

एसबी गोराई रोड पर वाहनों का लोड रहने से अक्सरहां जाम स्कूल, कॉलेज, कार्यालय जाने के समय होती है भारी परेशानी आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड पर बढ़ते ट्रॉफिक जाम को देखते हुए इस्माइल के निकट स्थित साठ फुट रोड के निर्माण की मांग पर मोहिशिला और आसनसोल ग्राम के निवासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 8:19 AM
एसबी गोराई रोड पर वाहनों का लोड रहने से अक्सरहां जाम
स्कूल, कॉलेज, कार्यालय जाने के समय होती है भारी परेशानी
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड पर बढ़ते ट्रॉफिक जाम को देखते हुए इस्माइल के निकट स्थित साठ फुट रोड के निर्माण की मांग पर मोहिशिला और आसनसोल ग्राम के निवासियों ने बोरो चेयरमैन मानस दास और पार्षद शिवदास चटर्जी के नेतृत्व में बुधवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी को ज्ञापन दिया.
पार्षद श्री चटर्जी ने बताया कि शहर के एसबी गोराई रोड में रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होता है. इसके कारण हमेशा जाम लगा रहता है तथा इसके कारण निवासियों का चलना दुश्वार हो जाता है.
विशेषकर सुबह स्कूल, कॉलेज और कार्यालय जाने के समय तो यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. उन्होंने कहा कि इस सड़क को जाम से मुक्त करने के लिए इसके विकल्प में इस्माइल के निकट बन रहे साठ फुट सड़क को अगर पूरा कर चालू कर दिया जाये तो ट्रॉफिक जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो सकती है. उन्होंने बताया कि साठ फुट सड़क मोहिशिला कॉलोनी, इस्माइल होती हुयी बर्नपुर जाती है. इसके पूरा कर चालू करने से एसबी गोराई रोड से ट्रॉफिक लोड कम जायेगा. उन्होंने बताया कि मेयर श्री तिवारी ने इस संबंध में जानकारी लेकर सहयोग का आश्वासन दिया है.
डेंड्राइट का सेवन करते तीन धराये: आसनसोल. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) वेस्ट पोस्ट के जवानों ने आसनसोल स्टेशन से प्रतिबंधित डेंड्राइट का सेवन करते हुए तीन नाबालिगों युवकों को पकड़ा. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि ये तीनों नाबालिग स्टेशन परिसर में डेंड्राइट का सेवन कर नशा कर रहे थे. कम उम्र में ही इस तरह का नशा कर वह अपना ही नुकसान कर रहे हैं और दूसरे बच्चों को भी इसकी आदत दिला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version