Advertisement
लोहे की छड़ गिरने से ठेका श्रमिक की मौत
बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा थाना अंतर्गत घुटगड़िया स्थित सूर्यालय फोरफेज प्राइवेट लिमिटेड में अचानक लोहे की अनगिनत छड़ों के िगरने से नीचे काम कर रहा ठेका श्रमिक संजू माराबी(20) बुरी तरह जख्मी हो गया. जब तक उसके साथी श्रमिक कुछ समझ पाते गंभीर रूप से घायल संजू की मौत हो गई. बरजोड़ा थाना पुलिस […]
बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा थाना अंतर्गत घुटगड़िया स्थित सूर्यालय फोरफेज प्राइवेट लिमिटेड में अचानक लोहे की अनगिनत छड़ों के िगरने से नीचे काम कर रहा ठेका श्रमिक संजू माराबी(20) बुरी तरह जख्मी हो गया. जब तक उसके साथी श्रमिक कुछ समझ पाते गंभीर रूप से घायल संजू की मौत हो गई.
बरजोड़ा थाना पुलिस ने बताया िक संजू कारखाने में ठेका श्रमिक के रूप में कार्य करता था. वह मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुंबन थाना अंतर्गत कोटरागुनी गांव का निवासी था. घटना के बाद साथी श्रमिकों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर प्रदर्शन िकया.
बाद में मैनेजमेंट से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त हुआ. श्रमिक नेता आलोक मुखर्जी ने कहा िक प्रबंधन के साथ बातचीत हुई है. मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि मुहैया कराने की बात कही गयी है. प्रबंधन ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के िलये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
करंट लगने से मौत
पानागढ़. बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना अंतर्गत भागरा ग्राम में करंट लगने से ग्रामीण जहीरुल शेख(30)की दर्दनाक मौत हो गई. खबर मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement