फोन पर मिली स्कूली छात्र के अपहरण की धमकी
बराकर. बेगुनिया निवासी सह आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह के पुत्र के अपहरण करने की धमकी मिलने की शिकायत कुल्टी थाना में दर्ज करायी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मोबाइल नंबर 9031805349 से उनके फोन पर धमकी दी गयी है. कॉलर ने कहा कि 10 लाख रुपया तैयार रखें […]
बराकर. बेगुनिया निवासी सह आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह के पुत्र के अपहरण करने की धमकी मिलने की शिकायत कुल्टी थाना में दर्ज करायी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को मोबाइल नंबर 9031805349 से उनके फोन पर धमकी दी गयी है. कॉलर ने कहा कि 10 लाख रुपया तैयार रखें अन्यथा उनके पुत्र सुमित सिंह का अपहरण कर लिया जायेगा. मालूम हो कि उनका पुत्र मैथन में स्थित स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है. इसकी सूचना मैथन थाना पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है.
बराकर आरपीएफ पोस्ट का दौरा: बराकर. आसनसोल रेल मंडल के सहायक समादेष्टा एके सिंह ने बुधवार को बराकर आरपीएफ पोस्ट का दौरा किया तथा जवानों से मुलाकात कर उन्हें अपने दायित्वों का निष्पादन पूरी निष्ठा से करने का निर्देश दिया.