नेपाली साहित्य सम्मेलन ने मनायी भानुभक्त जयंती
दार्जिलिंग : नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जिलिंग ने नेपाली के आदिकवि भानुभक्त आचार्य की 202वीं जन्म जयंती मनायी. स्थानीय चौरस्ता स्थित भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी मल्ल उपस्थित थे. इसके अलावा साहित्यकार डॉ जीवन नामदुंग, ओम नारायण गुप्त, विधायक अमर सिंह राई आदि […]
दार्जिलिंग : नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जिलिंग ने नेपाली के आदिकवि भानुभक्त आचार्य की 202वीं जन्म जयंती मनायी. स्थानीय चौरस्ता स्थित भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी मल्ल उपस्थित थे.
इसके अलावा साहित्यकार डॉ जीवन नामदुंग, ओम नारायण गुप्त, विधायक अमर सिंह राई आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया. इस मौके पर पंडित मोतीलाल शर्मा ने रामायण पाठ किया है. साथ ही नृत्य-गीत की प्रस्तुति हुई.