सरकारी अतिथिगृह में ममता और विमल गुरूंग की बैठक
बैठक के बाद जीटीए चीफ ने की मीडिया से बात कहा, जीटीए समझौते के पालन का मुद्दा उठाया दार्जिलिंग : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जीटीए चीफ विमल गुरूंग की बुधवार को स्थानीय रिचमाउंड हिल सरकारी अतिथिगृह में बैठक हुई. श्री गुरूंग के साथ जीटीए सभासद रोशन गिरी व विनय तामांग, दार्जिलिंग के विधायक […]
बैठक के बाद जीटीए चीफ ने की मीडिया से बात
कहा, जीटीए समझौते के पालन का मुद्दा उठाया
दार्जिलिंग : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जीटीए चीफ विमल गुरूंग की बुधवार को स्थानीय रिचमाउंड हिल सरकारी अतिथिगृह में बैठक हुई. श्री गुरूंग के साथ जीटीए सभासद रोशन गिरी व विनय तामांग, दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राई, कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई, कर्सियांग के विधायक डॉ रोहित शर्मा आदि उपस्थित थे. दोपहर पौने दो बजे से शुरू हुई यह बैठक आधे घंटे तक चली. मुख्यमंत्री बैठक के बाद श्री गुरूंग को छोड़ने अतिथिगृह के गेट तक आयीं और फिर अंदर चली गयीं.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री गुरूंग ने कहा कि बैठक में जीटीए ने जीटीए समझौता के तहत विभागों के हस्तांतरण, स्वयंसेवक शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थायीकरण जैसे विषय ममता बनर्जी के सामने रखे. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने दो स्तरीय बैठक करके चर्चा-परिचर्चा करके समस्या समाधान निकाले जाने का भरोसा दिलाया है. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए श्री गुरूंग ने ममता बनर्जी को बधाई दी और दार्जिलिंग में उनका स्वागत किया.