तीन और जातियों के लिए विकास बोर्ड

भानुभक्त जयंती के दौरान ममता ने की घोषणा राज्य कैबिनेट की बैठक अब दार्जिलिंग में भी होगी दार्जिलिंग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन और जातियों के लिए विकास बोर्ड गठन का एलान कर दिया है. इससे पहले वह लेप्चा, तामांग, भोटिया, शेरपा, राई, मंगर व कुछ अन्य जातियों के लिए विकास बोर्ड बना चुकी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 8:37 AM
भानुभक्त जयंती के दौरान ममता ने की घोषणा
राज्य कैबिनेट की बैठक अब दार्जिलिंग में भी होगी
दार्जिलिंग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन और जातियों के लिए विकास बोर्ड गठन का एलान कर दिया है. इससे पहले वह लेप्चा, तामांग, भोटिया, शेरपा, राई, मंगर व कुछ अन्य जातियों के लिए विकास बोर्ड बना चुकी हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ने कामी, दमाई और सार्की जातियों के लिए विकास बोर्ड का एलान किया.
स्थानीय चौरस्ता में राज्य सरकार ने नेपाली के आदिकवि भानुभक्त आचार्य का 202वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति की कामी, दमाई और सार्की जातियों के लिए अलग विकास बोर्ड का एलान किया. इस घोषणा के बाद इन तीनों समुदायों के लोगो में खुशी का महौल छा गया. लोग खुशी से नाचने-गाने लगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट किया.
मुख्यमंत्री ने एक अन्य घोषणा करते हुआ कि राज्य कैबिनेट की बैठक अभी कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में होती है. अब कैबिनेट बैठक दार्जिलिंग में भी होगी. उन्होंने पहाड़ के लोगों के सरल, सहज स्वभाव की खूब प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version