आद्रा. रेल शहर आद्रा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह 11 बजे आद्रा रेलवे बालिका विद्यालय के समक्ष हुई घटना से शहर में दहशत है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है िक सुपारी किलरों ने घटना को अंजाम िदया है. घटनास्थल से पांच कारतूस के खोखे बरामद हुये हैं.
पुिलस ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया िक सब्जी व्यापारी पिंटू वर्मा(30) बाजार से घर अपनी साइकिल से लौट रहा था. आद्रा बालिका विद्यालय के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो अपरािधयों ने नजदीक के उसे गोली मार दी. घटना की खबर पाकर आद्रा थाना प्रभारी पंकज सिंह, रघुनाथपुर के एसडीपीओ अभिजीत बनर्जी, काशीपुर के सीआई सत्यव्रत चक्रवर्ती, पिंटू की मां, पत्नी और भाई घटनास्थल पर पहुंचे. जिला पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार भी आद्रा पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मौके से पांच कारतूस के खोखे बरामद किये गये हैं. पिंटू के पास से पांच मोबाइल मिले हैं.
पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद कहा है िक पिंटू को सामने से गोली मारी गई है. बायीं नाक, गला तथा सीने में दािहनी ओर गोिलयां दागी गई हैं. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एसपी रुपेश कुमार ने बताया कि हत्या के सभी कारणों की जांच की जा रही है. मृतक के पास से बरामद मोबाइल की कॉल लिस्ट की भी जांच हो रही है. घटना में किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है. परिजनों ने अपराधियों को शीघ्र िगरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि पिंटू ठेकेदारी सिंडिकेट के साथ जुड़ा था लेिकन बाद में उसने यह सब सब्जी का व्यापार शुरू िकया था.