डंपर चालक का शव मिला, ट्रांसपोर्टिग ठप
रुपनारायणपुर : बनजेमारी कोलियरी कांटाघर के पास खड़े एक डंपर में उसके चालक शहजाद का शव शुक्रवार की सुबह मिला. घटना को लेकर अन्य डंपर चालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह से ही ट्रांसपोट्रिंग ठप कर दी. पुलिस ने सभी को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिये भेजा और यूडी […]
रुपनारायणपुर : बनजेमारी कोलियरी कांटाघर के पास खड़े एक डंपर में उसके चालक शहजाद का शव शुक्रवार की सुबह मिला. घटना को लेकर अन्य डंपर चालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह से ही ट्रांसपोट्रिंग ठप कर दी. पुलिस ने सभी को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिये भेजा और यूडी केश दर्ज किया. स्थानीय लोगों के अनुसार पुरुलिया निवासी शहजाद यहां डंपर चलाता था.
गुरुवार की रात को मोहनपुर कोलियरी से कोयला का अंतिम टीप लाकर डंपर बनजेमारी कांटा के पास खड़ा कर उसमें लेट गया. वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ कांटा के पास ही एक मेस में रहता था. शुक्रवार की सुबह उसके सहयोगी ने डंपर में जाकर उसे जगाया तो उसे मृत पाया.
वार्ड 40 में बंटा नि:शुल्क गेहूं: आसनसोल. वार्ड संख्या 40 अंतर्गत आराडंगाल स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को पार्षद उषा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम से मिले गेहूं का वितरण किया गया.अवसर पर चंकी सिंह, मनोज यादव, सरोज रजक आदि उपस्थित थे. नगर निगम द्वारा दिये गये गेहूं को वार्ड के छह सौ लागों के बीच बांटा गया.