भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे बालक की हादसे में मौत
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत बीजपुर ग्राम के दीपेन मुखर्जी के 15 वर्षीय पुत्र साधन मुखर्जी की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गई. उसके मित्र राहुल चक्रवर्ती को हाथ में चोट आई है. बीजपुर ग्राम निवासी लालू कुमार ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी को रानीगंज के मेजियाघाट से रानीसायर स्थित जोड़ा महादेव […]
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत बीजपुर ग्राम के दीपेन मुखर्जी के 15 वर्षीय पुत्र साधन मुखर्जी की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गई. उसके मित्र राहुल चक्रवर्ती को हाथ में चोट आई है.
बीजपुर ग्राम निवासी लालू कुमार ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी को रानीगंज के मेजियाघाट से रानीसायर स्थित जोड़ा महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये सायन अपने अन्य मित्र राहुल चक्रवर्ती, रजत माजी, विकास बाउरी तथा एस चक्रवर्ती के साथ घर से पैदल जा रहा था.
इसी दौरान जामुड़िया से रानीगंज की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने सायन तथा राहुल को जोरदार धक्का मार िदया.
घायलावस्था में दोनों को रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में भरती कराया गया. सायन की हालत नाजुक होने के कारण उसे दुर्गापुर को गौरी देवी अस्पताल में भरती िकया गया. सोमवार प्रात: उसकी मौत हो गई. सायन की मौत की खबर पाकर इलाके में गम का माहौल है. पुलिस ने मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है. मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.