230 ऑटो चालकों ने की हड़ताल
रिजर्व रूट परमिट की मांग के समर्थन में किया आंदोलन तीन को ट्रांसपोर्ट बोर्ड की बैठक में होगी इस मुद्दे पर चर्चा आसनसोल : ऑटो परिचालन के लिए आवंटित रूट परमिट में बड़े पैमाने पर हुयी गड़बड़ियों के विरोध में आसनसोल स्टेशन के निकट ऑटो स्टैंड के 34 ऑटो चालकों ने सोमवार सुबह से ऑटो […]
रिजर्व रूट परमिट की मांग के समर्थन में किया आंदोलन
तीन को ट्रांसपोर्ट बोर्ड की बैठक में होगी इस मुद्दे पर चर्चा
आसनसोल : ऑटो परिचालन के लिए आवंटित रूट परमिट में बड़े पैमाने पर हुयी गड़बड़ियों के विरोध में आसनसोल स्टेशन के निकट ऑटो स्टैंड के 34 ऑटो चालकों ने सोमवार सुबह से ऑटो परिचालन बंद रखा. उन्होंने बताया कि वे दशकों से स्टेशन के ऑटो स्टैंड से विभिन्न स्थानों के लिए ऑटो रिजर्व ले जाते हैं. परंतु रूट परमिट के आवंटन में इस स्टैंड को उपेक्षित रखा गया है. आसनसोल के ऑटो चालकों को रानीगंज, जामुड़िया, दुर्गापुर, चित्तरंजन आदि शहरों का रूट परमिट दिया गया है. आसनसोल के ऑटो चालकों के लिए दुर्गापुर, चित्तरंजन, रानीगंज जाकर ऑटो चलाना आर्थिक नुकसान का कारण बनेगा.
आसनसोल सब डिवीजनल मोटर एंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने बताया कि पूरे आसनसोल महकमा के विभिन्न स्टैंडों से 230 ऑटो चालकों ने रिजर्व रूट परमिट की मांग के समर्थन में सोमवार को ऑटो परिचालन बंद रखा. जिससे यात्रियों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि 1870 ऑटो को रूट परमिट दिया गया है. पांच सौ ऑटो को रिजर्व चलाने का आवेदन किया था परंतु किसी कारण से देर होने से परमिट नहीं मिल पाया है. आगामी तीन अगस्त को कथा हॉल में इस मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.
