सम्मानित होने से बढ़ती है जिम्मेवारी
दुर्गापुर महकमा के स्कूल टॉपर छात्र सम्मानित अतिथियों ने दिये सफलता से जुड़े टिप्स दुर्गापुर : जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जो भी छात्र अपनी प्रतिभा के कारण सम्मानित हुए, उन्हे इस सम्मान की रक्षा के लिए और भी कठिन परिश्रम करनी होगी, ताकि वे आगामी […]
दुर्गापुर महकमा के स्कूल टॉपर छात्र सम्मानित
अतिथियों ने दिये सफलता से जुड़े टिप्स
दुर्गापुर : जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जो भी छात्र अपनी प्रतिभा के कारण सम्मानित हुए, उन्हे इस सम्मान की रक्षा के लिए और भी कठिन परिश्रम करनी होगी, ताकि वे आगामी दिनों में इससे भी बेहतर परिणाम निकाल कर इस सम्मान की उपयोगिता को सही साबित कर सके. प्रभात खबर का यह प्रयास एक मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में पहला कदम है. उन्होंने मंगलवार को स्थानीय सृजनी प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद संदेश दिया. इसके पूर्व अतिथियों ने सामूहिक रुप से दीप जला कर इसका औपचारिक उद्घाटन किया.
जिलाशासक डॉ सौमित्र ने कहा कि सम्मान मिलने से छात्रों में परिवार, समाज और देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का सही बोध होता है. देश के भविष्य, यह छात्र अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझ जाये तो आगामी दिनों में एक स्वस्थ्य और मजबूत राष्ट्र निर्माण में मददगार होगा.
जो छात्र अपनी किसी कमजोरियों के कारण मंच से सम्मानित नहीं हो पाये, उनके लिए आगामी दिनों में यह चुनौती होगी कि वे भी इस सम्मान को पाने के लिए अपने खामियों को दूर कर कठिन प्रयास कर इस सम्मान को प्राप्त करें. हरेक छात्र में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है. जरुरत है उसके सही प्रतिभा को पहचान कर उसे उस दिशा में आगे ले जाना. यह कार्य गुरु का होता है. छात्र माता पिता और गुरु के आदेशों का सही तरीके से पालन करें तो उन्हे सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता है. उन्होंने प्रभात खबर के इस प्रयास की सराहना की.
मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि दुर्गापुर नगरी पूरे देश में शिक्षा के लिए चर्चित है. यहां स्कूली शिक्षा से लेकर इंजीनियरिंग, तकनीकि , मेडिकल, पारा मेडिकल, सभी शिक्षओं का प्रतिष्ठान उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के शिक्षा व्यवस्था में वर्ष 2014 से भारी सुधार हुआ है. सरकारी स्कूलों में भी सीबीएसई और आईसीएसई के ढांचे में पढ़ाई आरंभ किया गया है.
हिंदी माध्यम शिक्षा में दुर्गापुर और आसनसोल महकमा में अनेक कॉलेजों में हिंदी में ऑनर्स और एमए की पढ़ाई के साथ साथ हिंदी माध्यम कॉलेज की स्थापना हुयी. हिंदी माध्यम के बच्चे अब कक्षा एक से लेकर एमए तक की पढ़ाई हिंदी भाषा में कर सकेंगे. हिंदी भाषियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार केशरी ने कहा कि प्रतिभा को आगे लाने के लिए प्रभात खबर ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है. हिंदी माध्यम के छात्र जो बंगला माध्यम और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से पिछड़ जाते है और उनके प्रतिभा को उचित सम्मान नहीं मिलने से वे ंहताश हो जाते है. ऐसे पिछड़े छात्रों को उनके योग्यता का उचित सम्मान देकर प्रभात खबर ने उनके अंदर भी सभी को पछाड़ कर आगे निकलने का हौसला दिया है.
दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीवीसी) के वरीय अतिरिक्त निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रभात खबर अखबार द्वारा प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने का यह कार्य प्रंशसनीय है. इस प्रकार के सम्मान से छात्रों में नया जोश भर जाता है और उनके अंदर अपने कार्य को सटिक रुप से पुरा करने की ललक बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि छात्रों को जिंदगी में गुरु और माता पिता की भूमिका सबसे अहम होती है.
विंग कमांडर पीएन सिंह ने अहंकार को दूर करने से सभी कार्यो में सफलता मिलती है. देश की आधी से अधिक आबादी युवा पीढ़ी की है जो इस देश का भविष्य है. इनमें से अधिकांश अपने छात्र जीवन की प्रक्रिया से गुजर रहे है. छात्रों में देश भक्ति की भावना होनी चाहिए तभी जाकर भविष्य में एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा.
महकमा शासक शंख सांतरा ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा ही साकारात्मक सोच के साथ अपनी खबरें प्रेषित करता है. समाज में जो होता है उसका प्रति¨बब प्रभात खबर में देखने को मिलता है. जहां सटिक समय पर संदेश नहीं पहुंच पाता है वहां प्रभात खबर पहुंच जाता है.
रियो ओलंपिक की भारतीय शूटिंग टीम के मैनेजर वीके ढ़ल्ल ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण से ही सफलता मिलती है. इसके लिए सही दिशा, लगन व परिश्रम करना होगा.