तारापीठ को धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में सजाया जायेगा

मौका मिला तो खोज निकालूंगी नोबल पानागढ़ : कविगुरु के अनमोल धरोहर नोबल की चोरी लज्जाजनक है. उसका न मिल पाना उससे भी लज्जाजनक है. नोबल चोरी मामले में सीबीआइ असफल हुई है. यदि राज्य को जांच का आदेश मिलता है, तो उसे मैं खोज निकालूंगी. यह कथन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 1:48 AM
मौका मिला तो खोज निकालूंगी नोबल
पानागढ़ : कविगुरु के अनमोल धरोहर नोबल की चोरी लज्जाजनक है. उसका न मिल पाना उससे भी लज्जाजनक है. नोबल चोरी मामले में सीबीआइ असफल हुई है. यदि राज्य को जांच का आदेश मिलता है, तो उसे मैं खोज निकालूंगी. यह कथन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है. बीरभूम दौरा के क्रम में विश्वभारती में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री ने सीबीआइ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नोबल जैसे धरोहर को अब तक न खोज पाना लज्जाजनक है. वह खुद लज्जित महसूस करती है. यदि उन्हें जांच का मौका मिले तो वे इसे खोज बाहर निकालेंगी. इस दौरान छातिमतला में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन िकया. मुख्यमंत्री ने विश्वभारती प्रबंधन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री का बर्दवान दौरा आज : शुक्रवार पांच अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान िजले का दौरा करेंगी. वह प्रशासनिक बैठक करेंगी. कई परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version