11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदाल से पड़ोसी की हत्या

घटना के समय बाइक से कोलियरी डय़ूटी जा रहा था मृतक ग्रामीणओं ने घटनास्थल से दबोचा हमलावर को, गिरफ्तार आसनसोल महकमा कोर्ट में पेशी होगी आज, मांगी जायेगी रिमांड रुपनारायणपुर : बाराबनी थाना अंतर्गत जामग्राम पंचायत के कालीपाथर गांव के निवासी कमल किस्कू (40) की हत्या भूमि विवाद में बुधवार को उसके ही पड़ोसी बटूई […]

घटना के समय बाइक से कोलियरी डय़ूटी जा रहा था मृतक

ग्रामीणओं ने घटनास्थल से दबोचा हमलावर को, गिरफ्तार

आसनसोल महकमा कोर्ट में पेशी होगी आज, मांगी जायेगी रिमांड

रुपनारायणपुर : बाराबनी थाना अंतर्गत जामग्राम पंचायत के कालीपाथर गांव के निवासी कमल किस्कू (40) की हत्या भूमि विवाद में बुधवार को उसके ही पड़ोसी बटूई किस्कू ने कुदाल से मारकर कर दी. स्थानीय निवासियों ने उसे पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसे गुरुवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जायेगा. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्र दास ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

गांव के निवासियों के अनुसार कालीपाथर गांव का निवासी कमल किस्कू कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (सीईएससी) की सरसातली खोयला खदान में कार्य करता था. बुधवार दोपहर एक बजे बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकला. गांव के आंचलिक क्लब के पास पहुंचते ही दुसरे ओर से कुदाल हाथ में लिए आ रहे उसके पड़ोसी बटूई ने कमल के सिर पर कुदाल से वार कर दिया. कमल बाइक से गिर पड़ा. गिरते ही बुटुई ने कुदाल की बट से लगातार प्रहार किया. इधर शोर सुन कर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जमा हो गये. उन्होंने बटूई को पकड़ लिया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस अधिकारी पहुंचे. उन्होंने कमल को नजदीकी केलेजोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेजा और बटूई को गिरफ्तार किया.

कमल के घर में उसकी पत्नी, दो लड़का और दो लड़की हेै. बड़े बेटे की उम्र 15 वर्ष है. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीण भी गमगीन हो गये. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बटूई के साथ कमल का भूमि विवाद चल रहा था. कई बार दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था. हाल में भी विवाद हुआ था. लेकिन किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि उसकी हत्या कर दी जायेगी. पुलिस ने कहा कि गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें