जमकर बरसाये लात और घूसे
घायल हवलदार केंदा एरिया अस्पताल में भरती आरोपी गार्ड भी सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा हरिपुर. केंदा एरिया के छोरा सात, नौ िपट कोलियरी में हािजरी नहीं बनने पर नशे में धुत सिक्युरिटी गार्ड ने हवलदार की बेरहमी से िपटाई कर दी. घायल हवलदार को तत्काल केंदा एरिया अस्पताल में भरती कराया […]
घायल हवलदार केंदा एरिया अस्पताल में भरती
आरोपी गार्ड भी सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा
हरिपुर. केंदा एरिया के छोरा सात, नौ िपट कोलियरी में हािजरी नहीं बनने पर नशे में धुत सिक्युरिटी गार्ड ने हवलदार की बेरहमी से िपटाई कर दी. घायल हवलदार को तत्काल केंदा एरिया अस्पताल में भरती कराया गया है. थोड़ी देर बाद आरोपी गार्ड भी सीने में दर्द की शिकायत लेकर केंदा एरिया अस्पताल पहुंच गया. उसे इलाज के बाद कल्ला रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में हवलदार हरिलाल हरिजन ने बताया िक रात में वह चानक पर ड्यूटी कर रहा था. पेट्रोिलंग में ड्यूटी कर रहा सुरक्षा कर्मी शत्रुघ्न यादव उसी समय चानक पर हाजिरी बनाने आया.
उसने उस वक्त शराब पी रखी थी. नशे में होने के कारण उसकी हािजरी बनाने से हािजरी बाबू ने इनकार कर िदया. इसके बाद वह गुस्से में मेरे पास आया और कुछ समझने से पहले ही सीने में कई घुसे जड़ िदये. अंधाधुंध लात भी चला रहा था. घटना की जानकारी प्रबंधन को दी गई. प्रबंधन ने तत्काल एरिया अस्पताल में दाखिल कराया.
दूसरी ओर, शत्रुघ्न यादव ने कहा िक शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर मेरी हािजरी नहीं की गई. विरोध किया तो हवलदार ने उसे पीटा. कोलियरी प्रबंधक अभिजीत कुंडू ने बताया िक सिक्युरिटी गार्ड शराब के नशे में था. इसकी जानकारी मिली है. मामले की जांच कर देाषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. सीिनयर हवलदार के साथ मारपीट करना उचित नहीं है.