पिटाई के डर से घर से भागे स्कूली छात्र-छात्रा देवघर से किये गये बरामद
स्कूल प्रशासन ने गार्जियन के साथ बुलाया था दोनों को स्कूल में पत्र देते समय शिक्षिका ने देखा था, स्कूल प्राचार्य से हुई शिकायत आसनसोल : आसनसोल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा नौ के लड़के तथा लड़की को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने बुधवार को देवघर से बरामद किया. अवर निरीक्षक मानव घोष के नेतृत्व […]
स्कूल प्रशासन ने गार्जियन के साथ बुलाया था दोनों को स्कूल में
पत्र देते समय शिक्षिका ने देखा था, स्कूल प्राचार्य से हुई शिकायत
आसनसोल : आसनसोल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा नौ के लड़के तथा लड़की को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने बुधवार को देवघर से बरामद किया. अवर निरीक्षक मानव घोष के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम को सफलता मिली. लड़की को परिजनों के हवाले किया गया. जबकि लड़के को बर्दवान स्थित जुबेलाइन कोर्ट में चालान किया गया.
लड़के के मामा ने कहा कि लड़का व लड़की नौवीं कक्षा में अलग अलग सेक्सन में पढते थे. इसी दौरान लड़के ने बीते 14 अगस्त को लड़की के नाम पत्र लिखा. इसकी सूचना लड़की के क्लास टीचर को मिल गयी. उन्होंने इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य को दी. प्राचार्य एके शर्मा ने दोनों स्टूडेट्सों को नोटिस देकर गाजिर्यन के साथ आने का निर्देश दिया. दोनों बच्चे डर गये.
उन्हें आशंका थी कि उनके गाजिर्यन उनके साथ मारपीट कर सकते हैं. इस कारण दोनों बीते 15 अगस्त को अपने -अपने घर से भाग निकले. परिजनों को बताया कि वे स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रहे हैं. देर शाम तक दोनों के घर नहीं पहुचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजने के बाद भी जब उनका सुराग नहीं मिला और दोनों के साथ होने की सूचना मिली तो परिजनों ने आसनसोल दक्षिण थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा पूरे मामले की जानकारी दी.
मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधिकारी रेस हो गये. उन्होंने दोनों के मोबाइल फोन को ट्रेकिंग पर डाल दिया. लड़की के मोबाइल फोन का लोकेशन देवघर में ट्रेस किया गया. ट्रेस लोकेशन पर एसआइ मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस टीम देवघर पहुंची. कआफी मेहनत के बाद दोनों का सुराग मिला तथा दोनों को बरामद कर लिया गया. दोनो को आसनसेाल दक्षिण थाना कार्यालय लाया गया.
लड़के के पिता ने कहा कि मामूली बात को शिक्षकों ने काफी तूल दे दिया. उनकी सख्ती के कारण ही वे दोनो बच्चे घर से भाग निकले थे. लड़के की मां देवघर में रहती है. दोनों मां के ही पास थे. सनद रहे कि लड़के के पिता और मां में तलाक हो चुका है. लड़के की मां देवघर में ही रहती है. पुलिस ने उसकी मां के घर से दोनों को बरामद किया. औपचारिकता पूरी कर लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि लड़के के नाबालिग होने के कारण उसे बर्दवान स्थित जुबेलाइन कोर्ट में पेश किया गया.
टीएमसीपी समावेश में भागीदारी पर चर्चा
आसनसोल. काजी नजरुल विश्वविद्यालय परिसर में तृणमूल छात्र परिषद की बैठक हुयी. इसमें परिषद के स्थापना दिवस पर आगामी 26 अगस्त को कोलकाता में आयोजित शभा में भागीदारी पर चर्चा की गयी. बैठक में तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष आदर्श शर्मा, तरुण कोल, संजीव बनर्जी, मानस चक्रवर्ती,रजत गोराई, रवि कुमार सिंह, टिटू घोष, रंगन दास आदि उपस्थित थे. बैठक में बड़ी संख्या में भागीदारी करने तथा स्टूडेंट्सों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया.