राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में संयुक्त मोर्चा की सभा

बराकर : विभिन्न मांगों के समर्थन में विभिन्न केंद्रीय यूनियनों की पहल पर आहुत आगामी दो सितंबर को होने वाली हड़ताल के समर्थन में संयुक्त मोर्चा ने दामागोडिया कोलियरी में सभा का आयोजन किया. सीएमएसआइ (सीटू) के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार मजदूरो का हक छीनने में लगी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:41 AM
बराकर : विभिन्न मांगों के समर्थन में विभिन्न केंद्रीय यूनियनों की पहल पर आहुत आगामी दो सितंबर को होने वाली हड़ताल के समर्थन में संयुक्त मोर्चा ने दामागोडिया कोलियरी में सभा का आयोजन किया.
सीएमएसआइ (सीटू) के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार मजदूरो का हक छीनने में लगी है . 30 जून को एनसीडब्लूए नौ की समय सीमा समाप्त हो गई है.
नये वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीआइ का गठन भी नहीं किया गया है. जबकि कोयला मंत्नी पीयूष गोयल ने वादा किया था की एनसीडब्लूए नौ की समय सीमा खत्म होते ही एनसीडब्लूए 10 लागू हो जायेगा. मजदुर संगठनो ने जेबीसीसीआइ गठन के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया था. लेकिन अभी तक कोयला मंत्नालय ने जेबीसीसीआइ के गठन के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है.
जनता मजदूर संघ के केन्द्रीय सचिव सुभाष सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार को महंगाई पर रोक लगाना होगा. रोजगार के लिए समुचित कदम उठाना होगा ,संगठित व असंगठित श्रमिको की सामाजिक सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कोष का गठन करना होगा. श्रम कानून को कड़ाई से लागू करना होगा.
संयुक्त मोर्चा के समर्थको ने केन्द्र सरकार के विरु द्ध इस दौरान नारे बाजी भी की. सभा का संचालन एसके सरकार ने किया. अवसर पर जेएमएस के संतोष सिंह, इंटक के नेता बीपी अंबष्ट, गोपाल पंडित, सीटू के सपन लाला, आरसीएमएस के राजेन्द्र महतो, फारवर्ड ब्लाक के दिनेश चौहान ,एटक के सूदन घोष ,रूपलाल माझी ,प्रभात माझी आदि उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version