अस्पताल परिसर से रेल अधिकारी की बाइक चोरी

चित्तरंजन : चित्तरंजन थाना अन्तर्गत चिरेका रेल नगरी में आये दिन दो पहिया वाहनों की चोरी से स्थानीय निवासियों में पुलिस को लेकर रोष है. अमलादही, नॉर्थ, सिमजोरी, फतेहपुर, हॉस्पीटल, एसपी ईस्ट मार्केट आदि स्थानों से लगातार बाइक की चोरी की घटनाएं हो रही है. स्थानीय पुलिस इन अपराधियों की नकेल कसने में विफल साबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:41 AM
चित्तरंजन : चित्तरंजन थाना अन्तर्गत चिरेका रेल नगरी में आये दिन दो पहिया वाहनों की चोरी से स्थानीय निवासियों में पुलिस को लेकर रोष है. अमलादही, नॉर्थ, सिमजोरी, फतेहपुर, हॉस्पीटल, एसपी ईस्ट मार्केट आदि स्थानों से लगातार बाइक की चोरी की घटनाएं हो रही है. स्थानीय पुलिस इन अपराधियों की नकेल कसने में विफल साबित हो रही है.
चिरेका के एक वरीय अधिकारी दो दिन पहल चिरेका कस्तुरबा गांधी अस्पताल में अपनी स्कूटी से अपना इलाज कराने आये. कुछ समय बाद जब वे पार्किग में आये तो उनकी बाइक गायब हो चुकी थी. उन्होंने इसकी शिकायत चित्तरंजन थाना में दर्ज करायी है. दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं पा सकी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि चिरेका के प्रतिबंधित व अतिसुरक्षित एरिया में वाहन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए खुली चुनौती दे रहे हैं.
110 रेल कर्मियों की स्वास्थ्य जांच कैंप में : आसनसोल. आसनसोल मंडल रेल भवन परिसर में मंडल रेल अस्पताल की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम में 110 रेल कर्मियों की स्वास्थ्य जांच हुई. शिविर में नेत्र, हृदय, दंत, प्रसूति, हड्डी आदि रोगों से संबंधित बीमारियों की जांच की गयी. रेल कर्मियों से बीमारी से बचाव, रोकथाम हेतु नियमित चिकित्सकों के संपर्क में रहने क होने की सलाह दी.
अवसर पर परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी चिकित्सक डॉ बीके चौधरी, डॉ एमके मेहता, डॉ एस मंडल, डॉ एस भट्टाचार्या तथा डॉ रजनी सिन्हा आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version