Advertisement
दशमी को सायं चार बजे तक ही विसर्जन
फरमान. दुर्गापूजा व मोहर्रम एक साथ होने के कारण राज्य सरकार ने दिया निर्देश आसनसोल : राज्य सरकार ने मोहर्रम के मद्देनजर दुर्गापूजा प्रतिमाओं के विसजर्न के लिए तिथि व समय का निर्धारण कर दिया है. 11 अक्तूबर की संध्या चार बजे तक ही प्रतिमाओं का विसजर्न किया जा सकेगा. 12 अक्तूबर को पूर्ण रोक […]
फरमान. दुर्गापूजा व मोहर्रम एक साथ होने के कारण राज्य सरकार ने दिया निर्देश
आसनसोल : राज्य सरकार ने मोहर्रम के मद्देनजर दुर्गापूजा प्रतिमाओं के विसजर्न के लिए तिथि व समय का निर्धारण कर दिया है. 11 अक्तूबर की संध्या चार बजे तक ही प्रतिमाओं का विसजर्न किया जा सकेगा. 12 अक्तूबर को पूर्ण रोक रहेगी तथा 13 अक्तूबर को पूरे दिन व पूरी रात प्रतिमा विसर्जन की अनुमति रहेगी.
इधर आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने नगर निगम इलाके में करीब चार सौ दुर्गापूजा कमेटियों को आगामी पूजा के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आसनसोल व बर्नपुर इलाकों के लिए नगर निगम मुख्यालय से तथा कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया शहरों की कमेटियों को उन शहरों में स्थित निगम के कार्यालयों से प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं. इसके लिए प्रत्येक पूजा कमेटी के लिए एक सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
नगर निगम सूत्रों ने बताया कि नगर निगम इलाके में सार्वजनीन व पारिवारिक दुर्गापूजा आयोजित होती है. इनमें से सिर्फ सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटियों को पूजा आयोजन के लिए नगर निगम प्रशासन सहित विािन्न सरकारी विागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है.
पिछले वर्ष सिर्फ आसनसोल शहर के 55 वार्डो में 198 सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटियों को नगर निगम प्रशासन के स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया था. इस वर्ष नगर निगम प्रशासन को आसनसोल सहित कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया शहरों में आयोजित होनेवाली पूजा कमेटियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना होगा. इस तरह सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटियों की संख्या चार सौ के करीब हो जायेगी. अंतिम समय में पूजा कमेटियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने आी से ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर के 54 वार्डो के लिए निगम मुख्यालय से तथा कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया के लिए उन शहरों में स्थित निगम कार्यालयों से प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे. इसकी आधिकारिक सूचना सी कार्यालयों को देकर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि कोई ी परेशानी होने पर निगम मुख्यालय से संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले इस मद में पूजा कमेटियों से पांच सौ रुपये की राशि ली जाती थी. लेकिन वर्ष 2015 से इसकी राशि में कटौती कर इसे एक सौ रुपये कर दिया गया है.
वर्ष 2014 में यह राशि पांच सौ रुपये निर्धारित थी.
दूसरी ओर राज्य सरकार ने इस वर्ष पूजा कमेटियों के लिए निर्देश जारी कर दिया है. पूजा कमेटियां 11 अक्तूबर (दशमी) के दिन शाम चार बजे तक ही प्रतिमाओं का विसजर्न कर सकेंगी. इसके बाद मोहर्रम की झाकियां निकलने के कारण 12 अक्तूबर को दिनार कोई भी प्रतिमा विसर्जन नहीं की जायेगी. इसके बाद 13 अक्तूबर को देर रात तक पूजा कमेटियां प्रतिमा का विसजर्न कर सकेंगी.
पूजा के सी दिन कमेटी के सदस्य दिनार मंडप के अंदर व बाहर शिप्ट में डय़ूटी करें.
प्रवेश व निकास द्वार को पहले से ज्यादा चौड़ा रखे.
मंडप के प्रवेश द्वार में ीड़ पर काबू करने के लिए मोटी रस्सीका प्रयोग करें.
पार्क में पूजा के दौरान सी गेट को खोल कर रखें.
बड़ी पूजा कमेटियां मंडप में तीन से चार प्रवेश व निकासी द्वार बनायें.
पूजा कमेटी मंडप के पूजा ऑफिस में माइक रखएं, जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को मैसेज दे सकें.
प्रत्येक बड़ी पूजा कमेटी अपने मंडप के आसपास कम से कम दो एंबुलेस रखें.
पूजा ऑफिस में तीन से चार बड़े टॉर्च लाइट रखे.
संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement