Advertisement
विधायक जितेंद्र तिवारी का सम्मान
हरिपुर. पांडेश्वर प्रखंड के बहुला फुटबॉल मैदान में युवा तृणमूल कांग्रेस पांडेश्वर ब्लॉक की ओर से पांडेश्वर विधायक व आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी को सम्मानित िकया गया. मौके पर पांडेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व जिलापरिषद के कर्माध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, तृणमूल यूथ सचिव प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित […]
हरिपुर. पांडेश्वर प्रखंड के बहुला फुटबॉल मैदान में युवा तृणमूल कांग्रेस पांडेश्वर ब्लॉक की ओर से पांडेश्वर विधायक व आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी को सम्मानित िकया गया.
मौके पर पांडेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व जिलापरिषद के कर्माध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, तृणमूल यूथ सचिव प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित थे. श्री तिवारी को गुलदस्ता व उत्तरी और शॉल भेंट कर सम्मानित िकया गया. बहुला व्यवसाय समिति के सदस्यों ने भी श्री तिवारी को गुलदस्ता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान भाकपा समर्थक पंचायत सदस्यों ने तृणमूल का दामन थाम िलया. इसके पहले हरिपुर कम्युिनटी हॉल में सिंगुर दिवस पर सभा आयोिजत की गई.
बहुला में 50 भाजपा समर्थकों ने भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम िलया. इस अवसर पर जिला कमेटी नेता पवित्र चटर्जी, गोपीनाथ नाग, कल्याण दास गुप्ता, जिला परिषद सदस्य नदिया धीवर, सी चटर्जी, संदीप सरकार, दीपू पाल, रुपक घोष, गुरु प्रसाद चक्रवर्ती, अमीत कुमार किशन, प्रहलाद साव, संतोष पासवान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सिंह, उपेंद्र यादव, आर मिश्र, धर्मेद्र सिंह, सहनवाज आलम, बिट्टू सिंह, प्रताप बाध्यकर, आदि सक्रिय रहे. इसके पहले पांडेश्वर के खुट्टाडीह में भी सभा का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement