भारी बारिश के कारण बांकुड़ा में यातायात प्रभावित
बांकुड़ा. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले के अधिकांश हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ है. बांकुडा-झाड़ग्राम सड़क पर फूलकुसुमा के निकट भैरबबांकी नदी के ऊपर से जल प्रवाह होने के कारण मार्ग अवरु द्ध हो गया. नित्य यात्रियों को काफी परेशानी हुई. झाड़ग्राम मार्ग के ऊपर ताराशेनी पुल पर पानी चढ़ने से […]
बांकुड़ा. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले के अधिकांश हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ है. बांकुडा-झाड़ग्राम सड़क पर फूलकुसुमा के निकट भैरबबांकी नदी के ऊपर से जल प्रवाह होने के कारण मार्ग अवरु द्ध हो गया. नित्य यात्रियों को काफी परेशानी हुई. झाड़ग्राम मार्ग के ऊपर ताराशेनी पुल पर पानी चढ़ने से यातायात बंद हो गया. दूसरी ओर, केचेंधा घाट के निकट पुल पर पानी का प्रवाह होने से खातड़ा-रानीबांध मार्ग बंद हो गया. यात्रियों के साथ-साथ व्यवसाइयों को असुविधा का सामना करना पड़ा. इधर, कंग्सावती बांध से पानी छोड़ने का काम जारी है. जिला पुलिस ने बताया कि सुबह भैरब बांकी बैरेज से 2945 क्यूसेक पानी छोड़ गया.
रक्तदान शिविर
बांकुड़ा. िजले के शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा के शिक्षक िदवस मनाया गया. बरजोड़ा के पिंगलुइ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 40 यूिनट रक्त संग्रह िकया गया. मौके पर बीडीओ पंकज आचार्य, आईसी दिलीप कर्मकार तथा अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे. शिविर में विभिन्न स्कूलों के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गय.