मुआवजा के लिए परिजनों ने किया हंगामा
अस्पताल पर सरकारी िनयमों की अनदेखी का लगा आरोप रानीगंज. रानीगंज के बीएन अग्रवाल मेमोिरयल अस्पताल में इलाज के दौरान 75 वर्षीय सुबोध मंडल की मौत होने के बाद परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा मचाया.परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान खबर पाकर भारी संख्या में पुलिस […]
अस्पताल पर सरकारी िनयमों की अनदेखी का लगा आरोप
रानीगंज. रानीगंज के बीएन अग्रवाल मेमोिरयल अस्पताल में इलाज के दौरान 75 वर्षीय सुबोध मंडल की मौत होने के बाद परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा मचाया.परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान खबर पाकर भारी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल पहुंच गया. लेकिन स्थिति िनयंत्रित नहीं हो पाई. मुआवजा मिलने के बाद ही परिजन शांत हुये.
जानकारी के अनुसार कुमारबाजार निवासी सुबोध मंडल (75) की तबीयत खराब होने पर दो सितंबर को परिजनों ने बीएन मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया था. सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. परिजन झंटू मंडल ने कहा कि अस्पताल के आइसीसीयू विभाग की नर्सों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई.
सुबह वे सब अस्पताल पहुंचकर आइसीसीयू में भरती श्री मंडल को देखने पहुंचे तो देखा कि सुबोध बेड पर अचेत अवस्था में पड़े हैं. इसकी सूचना नर्स को दी गई लेकिन उसने बातों पर ध्यान नहीं िदया. कुछ देर बाद चिकित्सक जे हसन आये तो उन्होंने मंडल की मौत की पुष्टि कर दी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन िकया गया.
अन्य परिजनों ने कहा िक इलाज के दौरान मंडल की मौत होने की बात भी आइसीसीयू मैनेजमेंट को मालूम नहीं था. घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश मंडल, आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, कॉरपोरेशन चिकित्सक एसके मांझी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल मैनेजमेंट द्वारा मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने के बाद स्थिति शांत हुई. परिजनों ने कहा िक बीएन अस्पताल में सरकारी नियमों की अनदेखी की जा रही है. अप्रशिक्षित नर्सों को िनयुक्त िकया जा रहा है. इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चािहये.