Advertisement
भाटबांध में मिट्टी का घर ढहने से चार वर्षीय बच्ची की मौत
सड़कें टूटने से बािधत हुआ यातायात, बांध टूटने से बर्बाद हुईं फसलें आद्रा. लगातार तीन दिनों से हो रही बािरश ने पुरुलियावािसयों का जीना दुश्वार कर िदया है. जगह-जगह से भारी क्षति की खबरें आ रही हैं. कई कच्चे मकान ढह गये हैं. कच्ची सड़कें एवं बांध टूट गये हैं. शहर के चार नंबर वार्ड […]
सड़कें टूटने से बािधत हुआ यातायात, बांध टूटने से बर्बाद हुईं फसलें
आद्रा. लगातार तीन दिनों से हो रही बािरश ने पुरुलियावािसयों का जीना दुश्वार कर िदया है. जगह-जगह से भारी क्षति की खबरें आ रही हैं. कई कच्चे मकान ढह गये हैं. कच्ची सड़कें एवं बांध टूट गये हैं. शहर के चार नंबर वार्ड के भाटबांध इलाके के कमारपाड़ा टोले में मिट्टी का मकान ढहने से चार वर्षीय बािलका संपूर्ण उरंग की दबकर मौत हो गई.
बुधवार की सुबह वह घर में अकेली थी. पिता-माता बाहर काम पर गये थे. बूढ़ी दादी भी पड़ोसियों के यहां थी. उसी समय मकान का एक हिस्सा टूट कर गिर पड़ा. संपूर्ण उसमें दब गई. पड़ोसी उसे वहां से निकाल अस्पताल ले गये, जहां िचकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय िनवािसयों ने स्थानीय तृणमूल पार्षद पापिया दास पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उनका कहना है िक लगातार बािरश से इलाके के कच्चे मकान कमजोर हो गये हैं. कभी भी िगर सकते हैं. जान जोखिम में डालकर लोग इनमें रह रहे हैं. पार्षद की ओर से कोई सहायता नहीं की जा रही है. उनकी उदासीनता की वजह से ही बच्ची की मौत हुई है.
बारिश के कारण पुरुलिया डीआइसीओ कार्यालय के एक हिस्से की दीवार गिर जाने से अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों में भी दहशत है. डीआइसीओ अधिकारी मानसी मंडल ने कहा कि मकान बहुत पुराना है. लगातार बारिश के कारण इसका एक हिस्सा टूट जाने से कार्यालय में पानी घुस गया है.
बांदोयान थाना अंतर्गत कोयला पाल इलाके के धवनी गांव का नया चेकडैम टूट जाने से आस-पास के खेतों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. कई जगहों की कच्ची सड़कें टूट गई हैं. इससे यातायात काफी बािधत हुआ.
जिलाशासक तनमय चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. मिट्टी के मकानों को नुकसान हुआ है. मकान गिरने से बच्ची की मौत भी हुई है. जिला प्रशासन राहत का काम कर रहा है. सभी को सहायता प्रदान की जा रही है.
दीवार ढहने से बच्चा समेत दो घायल
बांकुड़ा. जिले में भारी बारिश के कारण कच्चे घर में रहने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कच्चे घरों की दीवारें कमजोर हो गई हैं. ये दुर्घटना को दावत दे रही है. िजले के सारेंगा थाना अंतर्गत नामोपाड़ा इलाके में दीवार ढहने से बच्चा समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं. सारेंगा थाना पुलिस के अनुसार नामोपाड़ा इलाके में कच्चे मकान की दीवर ढहने से घायल हुये बच्चे एवं एक अन्य को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
जामुिड़या में ढहे चार घर
जामुड़िया. मदनतोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत तालतौड़ ग्राम में तेज बारिश के कारण स्थानीय प्रफुल्ल माजी, शोभना बाउरी, सुभाष चक्रवर्ती, मानिक बाउरी के कच्चे मकान गिर गये. खबर पाकर जामुड़िया के संयुक्त बीडीओ आशिष बनर्जी, सभापति सांतना मंडल, उपसभापति उदीप सिंह, प्रधान मोहम्मद सद्दाम, झरना माजी पहुंचे एवं शीघ्र ही उनके रहने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement