प्रतियोगिता के जरिये जापान जाने का मौका देगा सीबीएसइ
देश के 81 स्टूडेंट्स का होगा चुनाव, 27 को मिलेगा विदेश जाने का पांच तरह की प्रतियोगिताओं में करनी होगी भागीदारी सभी प्रतियोगियों को आसनसोल. सीबीएसइ की पांच प्रतियोगिता में शामिल हों और जापान जाने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें. सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने देश भर के स्कूली स्टूडेंट्स को पांच तरह की […]
देश के 81 स्टूडेंट्स का होगा चुनाव, 27 को मिलेगा विदेश जाने का
पांच तरह की प्रतियोगिताओं में करनी होगी भागीदारी सभी प्रतियोगियों को
आसनसोल. सीबीएसइ की पांच प्रतियोगिता में शामिल हों और जापान जाने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें. सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने देश भर के स्कूली स्टूडेंट्स को पांच तरह की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया है. इन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहनेवाले 27 स्टूडेंट्स को जापान जाने का मौका मिलेगा.
एनसीइआरटी द्वारा तेल संरक्षण को राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के उद्देश्य से चार तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
सारी प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर शुरु की जायेगी. इसके बाद राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी. सारे रिजल्ट की घोषणा जनवरीष 2017 में आयोजित तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा के दौरान की जायेगी. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 81 स्टूडेंट्स को चुना जायेगा. इसमें से 27 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी, 27 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी और 27 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में चुने जायेंगे. हर केटेगरी के लिये पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा जो भी स्टूडेंट्स स्कूल स्तर पर शामिल होंगे, उसमें प्रत्येक श्रेणी में और प्रत्येक स्कूल के दो सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट्स को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
प्रतियोगिता और उससे संबंधित निर्देश
निबंध लेखन : हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही संविधान में दर्ज सभी भाषा में से किसी एक या एक से अधिक भाषाओं में प्रतियोगिता करायी जा सकती है. प्रत्येक भाषा में कम से कम 15 छात्रों का भाग लेना अनिवार्य है. इस प्रतियोगिता में आठवीं से दसवीं तक के स्टूडेंट्स ही शामिल है.
एक स्टूडेंट एक ही भाषा में भाग ले सकता है. निबंध 700 से अधिक शब्दों का नहीं होगा. बेहतर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिये तेल बचत निबंध के लिये विषय दिया गया है. इसके लिये एक घंटे की समय सीमा रखी जायेगी. प्रतियोगिता की अवधि 15 अक्तूबर तक रखी गयी है. प्रत्येक स्कूल से दो छात्रों के निबंध को स्कूल चुन कर सीबीएसइ के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
चित्रकला : यह प्रतियोगिता दो स्तरों पर होगी. पांचवी से सातवीं तक जूनियर और आठवीं से 10वीं तक सीनियर चित्रकला प्रतियोगिता होगी. दोनो ही श्रेणी में कम से कम 30-30 स्टूडेंट्स का शामिल होना अनिवार्य है. पेंटिंग ए-थ्री ड्राइंग पेपर पर ही बनायी जायेगी. पेंसिल, पेंसिल रंग, क्रेयांस, वाटर कलर आदि का उपयोग किया जायेगा. चित्रंकन प्रतियोगिता के लिये स्वच्छ इर्ंधन बेहतर जीवन विषय दिया गया है. इस प्रतियोगिता के लिये दो घंटे का समय दिया गया है. इस प्रतियोगिता से हर स्कूल से दो पेंटिंग को चुना जायेगा.
प्रश्नोत्तरी : इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर, जोनल स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा. स्कूल, जिला और राज्य स्तर पर ऑन लाइन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. वहीं जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर लाइव प्रतियोगिता में शामिल होना होगा.
इसमें आठवीं से 10वीं कक्षा तक के छात्र शामिल होंगे. 30 स्टूडेंट्स का शामिल होना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में प्रश्न कृषि संरक्षण, पेट्रेालियम, पर्यावरण, परिवहन और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से संबंधित होगा. स्कूल के आइडी से रजिस्ट्रेशन होगा. दस प्रश्न करने के लिये 10 मिनट की अवधि दी जायेगी. सॉफ्टवेयर की मदद से बेस्ट स्कोरिंग वाले स्टूडेंट्स को चुना जायेगा.
प्रतियोगिता : स्कूली बच्चों के लिए वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी
इस प्रतियोगिता में 13 से 17 साल के स्टूडेंट्स शामिल होंगे.यह प्रतियोगिता वेब पोर्टल और मोबाइल एप पर उपलब्ध होगा. विषय कृषि संरक्षण, पेट्रोलियम, पर्यावरण, परिवहन आदि पर आधारित रहेगा.
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2017 तक है. कई स्तर पर यह प्रतियोगिता करायी जायेगी. प्रथम स्तर में 10 मिनट की समय सीमा में 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. दूसरे स्तर की समय सीमा में 10 मिनट में 15 सवाल और अंतिम स्तर में 15 मिनट में 30 प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है.