रानीगंज बस स्टैंड में खड़ी बस से शव बरामद
रानीगंज : रानीगंज से छतना (बांकुड़ा) जाने वाली बस में शुक्रवार की प्रात: छतना निवासी 27 वर्षीय आलोक बाउरी का शव रानीगंज बस स्टेशन परिसर में पाया गया. आसनसोल सव डिविजन मोर्टस ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की रानीगंज शाखा की सचिव हीना खातून वहां पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि उक्त बस रोज […]
रानीगंज : रानीगंज से छतना (बांकुड़ा) जाने वाली बस में शुक्रवार की प्रात: छतना निवासी 27 वर्षीय आलोक बाउरी का शव रानीगंज बस स्टेशन परिसर में पाया गया. आसनसोल सव डिविजन मोर्टस ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की रानीगंज शाखा की सचिव हीना खातून वहां पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि उक्त बस रोज रात को स्टैंड में खड़ी रहती है. प्रात: बस कर्मियों ने देखा कि उक्त युवक मृत पड़ा है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगा. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक उक्त बस का कर्मी था या यात्री.